Apple MacBook Air 2025 price slash more than 17000 rupees on Amazon Great Indian Festival Sale know offers- अमेज़न सेल: इस बार तो घर आ ही जाएगा ऐपल का नया मैकबुक, 17000 रुपये से भी ज्यादा की मिलने लगी छूट

Last Updated:October 06, 2025, 10:18 IST
Amazon Great Indian Festival Sale में Apple 2025 MacBook Air पर ₹17,000 तक की छूट मिल रही है. Axis Bank क्रेडिट कार्ड और एक्सचेंज ऑफर से कीमत और भी कम हो जाएगी. जानें पूरी डील और स्पेसिफिकेशन.
Apple MacBook Air पर डिस्काउंट मिल रहा है.
इस साल Amazon Great Indian Festival Sale में Apple के प्रोडक्ट्स पर शानदार छूट देखने को मिल रही है. चाहे बात iPhone, iPad या Mac की हो, सभी डिवाइसेस डिस्काउंट के साथ उपलब्ध कराए जा रहे हैं. अगर आप Apple MacBook Air 2025 लेने का सोच रहे हैं, तो यह डील आपके लिए फायदे का सौदा हो सकती है. इस सेल में 13-इंच वेरिएंट अब ₹83,900 में उपलब्ध है, जो कि लॉन्च कीमत ₹99,900 से लगभग ₹17,000 कम है. इसके अलावा, अगर आप Axis Bank या कुछ सेलेक्टेड क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, तो इसपर अडिशनल ₹3,000 की बचत भी हो सकती है.
इसके बाद इसकी कीमत कम होकर ₹80,990 रह जाती है. MacBook Air को तीन कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है, Sky Blue, Silver, और Mid Night.
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो, Apple 2025 MacBook Air में 13.6-इंच लिक्विड रेटिना डिस्प्ले मिलता है, जो 500 निट की पीक ब्राइटनेस और 1 बिलियन कलर को सपोर्ट करता है. इसमें 16GB यूनिफाइड मेमोरी दी गई है, जिसे यूज़र की जरूरत के हिसाब से बढ़ाया जा सकता है. स्टोरेज के लिए 256GB SSD ऑप्शन मौजूद है. पोर्ट्स की बात करें तो MacBook में MagSafe 3 चार्जिंग पोर्ट, दो Thunderbolt 4 USB-C पोर्ट, USB 4 और 3.5mm हेडफोन जैक शामिल हैं.
मिलता है तगड़ा प्रोसेसरMacBook Air 2025 Apple M4 प्रोसेसर से पावर करता है, जिसमें हार्डवेयर-एक्सेलेरेटेड Ray Tracing और 16-core Neural Engine दिया गया है. इसके अलावा ऐपल इंटेलिजेंस फीचर्स इस डिवाइस को यूज़र के लिए और भी स्मूद एक्सपीरिएंस प्रदान करते हैं.
बैटरी लाइफ की बात करें तो यह लैपटॉप एक बार चार्ज करने पर लगभग 18 घंटे वीडियो स्ट्रीमिंग दे सकता है. इसे 53.8W लिथियम-पॉलिमर बैटरी और 30W डुअल USB-C पावर एडॉप्टर से चार्ज किया जाता है. अगर आप Apple के फैन हैं और ऐपल प्रोडक्ट का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो यह Amazon डील आपके लिए एक शानदार मौका है.
Afreen Afaq
Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven …और पढ़ें
Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven … और पढ़ें
न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
October 06, 2025, 10:16 IST
hometech
इस बार तो घर आ ही जाएगा ऐपल का नया मैकबुक, 17000 रुपये से भी ज्यादा की मिलने ल



