Vidya Sambal Yojana#Education Department | नौकरी मिली या नहीं पता करने के लिए 19 नवंबर तक करना होगा इंतजार
जयपुरPublished: Nov 09, 2022 09:48:31 pm
प्रदेेश में विद्या संबल योजना के तहत आवेदन लेने के बाद बुधवार को स्कूलों में आवेदनों की सूची चस्पा कर दी गई। अब 12 से 14 नवंबर तक अभ्यर्थी आपत्तियां जमा करा सकते हैं। जयपुर में कई स्कूलों में बड़ी संख्या में आवेदन जमा हुए तो कई स्कूलों में संख्या कम रही।

नौकरी मिली या नहीं पता करने के लिए 19 नवंबर तक करना होगा इंतजार
विद्या संबल योजना
स्कूलों में आवेदन की सूची चस्पा
अंतिम वरियता सूची 16 नवंबर को
जयपुर। प्रदेेश में विद्या संबल योजना के तहत आवेदन लेने के बाद बुधवार को स्कूलों में आवेदनों की सूची चस्पा कर दी गई। अब 12 से 14 नवंबर तक अभ्यर्थी आपत्तियां जमा करा सकते हैं। जयपुर में कई स्कूलों में बड़ी संख्या में आवेदन जमा हुए तो कई स्कूलों में संख्या कम रही। अंतिम वरियता सूची 16 नवंबर को जारी की जाएगी। इसके अलावा मूल दस्तावेज की जांच 17 से 18 नवंबर तक होगी। अभ्यर्थियों को स्कूल में लगाने का आदेश 19 नवंबर को जारी होगा। अभ्यर्थी 26 नवंबर तक कार्यग्रहण कर सकेंगे। वहीं, दूसरी ओर कुछ स्कूलों में सूची को लेकर विवाद हुआ। आवेदन जमा कराने के बाद भी सूची चस्पा नहीं की गई। स्कूलों ने पद खाली नहीं बताकर सूची चस्पा नहीं की। अभ्यर्थी हनुमान किसान ने बताया कि बस्सी के टहटड़ा स्थित राजकीय बालिका स्कूल में पद खाली होने से मना कर दिया गया। जबकि पहले आवेदन ले लिए गए थे।
सम्बधित खबरे