Apple Rate in karauli: कश्मीर का राजा सेब हुआ बेहद सस्ता, 220 से सीधा हुआ 80 रुपए में, जानिए वजह
करौली. सालभर महंगा रहने वाला फल और कश्मीर का राजा कहा जाने वाला सेब इन दिनों सस्ता हो गया है. सेब के भाव कम होते ही इसने फल बाजारों में अपना एक तरफ राज जमा लिया है. सेब की कीमतों में कमी आने के कारण राजस्थान के करौली की फल मंडी में इन दिनों सभी फलों में केवल सेब ही छाया हुआ हैं. भाव कम होने के कारण लोग भी इन दिनों महंगे फल सेब को खूब पसंद कर रहे हैं. बता दें कि बीते दिनों 220 रुपए किलो बिकने वाला सेब अब 80 से ₹100 किलो हो गया हैं. इतना ही नहीं, सेब के गिरते हुए दामों के कारण इसकी खपत भी फल मंडियों में पहले से 2 से 3 गुना बढ़ गई है.
सेब के भाव कम होने के कारण लोग भी जमकर फल मंडियों में इसकी खरीदारी कर रहे है. एक खास बात यह भी है कि इन दिनों सेब के भाव आधे होने के बावजूद भी बाजार में इसकी बढ़िया क्वालिटी आ रही है. बात करें करौली की फल मंडी की तो यहां इन दिनों कश्मीर से तीन क्वालिटी का सेब पहुंच रहा है.
भाव कम होते ही बढ़ी खपत फल व्यापारी इमरान खान का कहना है कि इस सीजन में सेब लगभग 1 महीने के लिए मंदा हों जाता है. उनका कहना है कि इस समय बाजारों में सिर्फ कश्मीर और हिमाचल का ही सेब चलता है इसकी आवक भी मंडियों में इन दिनों बढ़िया रहती है. फल व्यापारियों के मुताबिक इन दिनों करौली में भी कश्मीर और हिमाचल का सेब रोजाना बड़ी मात्रा में पहुंच रहा है. साथ ही सेब के भाव घटने के बाद सब की खपत भी बढ़ गई है. भाव टूटने की बाद करौली में लगभग 50 से 60 क्विंटल सेब की रोजाना खपत हो रही है.
सिर्फ 1 महीने के लिए होता है सस्ता फलों के थोक एवं फुटकर व्यापारी इमरान खान का कहना है कि सेब सिर्फ इसी सीजन में सस्ता होता है. और सस्ता भी केवल एक महीने के लिए होता है उसके बाद इसकी कीमत में फिर से उछाल आने लग जाता हैं. कुछ दिनों पहले करौली में 220 से 240 रुपए किलो बिकने वाला सेब अब 80 से 90 और 100 रुपए किलो के बीच तीन क्वालिटियों में बिक रहा है. व्यापारी इमरान खान के मुताबिक सेब के भाव टूटने के बाद करौली में तीन प्रकार का सेब पहुंच रहा है. इसमें पहला एक नंबर सेब, दूसरा दो नंबर और तीसरा तीन नंबर सेब हैं. कश्मीर और हिमाचल से आने वाले इन तीनों में सेबों में सिर्फ क्वालिटी का अंतर हैं.
फल व्यापारी शकील खान का कहना है कि इन दिनों माल ज्यादा आ रहा है. इसलिए सेब सस्ता हो गया है. कश्मीर और हिमाचल का ही सेब इन दिनों बाजार में आ रहा है. इसके भाव में भी कमी आना 20 दिन पहले से शुरू हो गया था. फल व्यापारी शकील के मुताबिक, सेब के भाव घटने के बाद इन दिनों करौली में नंबर एक सेब 80 से ₹100 किलो, नंबर दो ₹60 किलो और नंबर 3 सेब 40 से ₹50 किलो चल रहा है.
Tags: Karauli news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : October 1, 2024, 09:12 IST