Rajasthan
दीपावली पर राजस्थान में बरसों से चल रही आ रही है यह परंपरा, जानें क्या है मांडना कला ? – हिंदी

राजस्थान की लोक कला मांडना, जिससे घरों में बढ़ती है रौनक और खुशहाली
Diwali Special: राजस्थान की मांडना कला एक प्राचीन पारंपरिक लोककला है, जिसे खासतौर पर त्योहारों और शुभ अवसरों पर आंगन और घरों को सजाने के लिए बनाया जाता है. महिलाएं इसे गोबर, लाल मिट्टी, चावल के घोल और रंगों से तैयार करती हैं. कमल, दीपक, स्वस्तिक, मोर और अन्य पारंपरिक आकृतियां घर में शुभता, समृद्धि और लक्ष्मी का स्वागत दर्शाती हैं. मांडना केवल सजावट नहीं बल्कि महिलाओं की सुघड़ता और कलात्मक प्रतिभा का प्रतीक है. आज यह कला शहरों में आधुनिक डिज़ाइन और प्रदर्शनी के रूप में भी लोकप्रिय हो रही है, ताकि नई पीढ़ी इसे सीख सके और अपनी संस्कृति से जुड़े रह सके.
homevideos
राजस्थान की लोक कला मांडना, जिससे घरों में बढ़ती है रौनक और खुशहाली