Apple to launch iOS 17 for iPhone on 18 September | Apple आईफोन के लिए 18 सितंबर को लॉन्च करेगा यह नया फीचर

जयपुरPublished: Sep 13, 2023 11:13:05 pm
एपल आईओएस 17 (iOS 17) आधिकारिक तौर पर 18 सितंबर को पुराने मॉडलों सहित नए लॉन्च किए गए आईफोन 15 सीरीज के लिए मुफ्त सॉफ्टवेयर अपडेट के रूप में उपलब्ध होगा। आईओएस 17 एपल के फस्र्ट-पार्टी एप्स में नए फीचर्स पेश करेगा, जिसमें फोन एप, मैसेज, फेसटाइम और बहुत कुछ शामिल है, और लाइव वॉइसमेल, फेसटाइम ऑडियो और वीडियो मैसेज जैसी नई कार्यक्षमता पेश करेगा।
Apple iPhone
एपल आईओएस 17 (iOS 17) आधिकारिक तौर पर 18 सितंबर को पुराने मॉडलों सहित नए लॉन्च किए गए आईफोन 15 सीरीज के लिए मुफ्त सॉफ्टवेयर अपडेट के रूप में उपलब्ध होगा। आईओएस 17 एपल के फस्र्ट-पार्टी एप्स में नए फीचर्स पेश करेगा, जिसमें फोन एप, मैसेज, फेसटाइम और बहुत कुछ शामिल है, और लाइव वॉइसमेल, फेसटाइम ऑडियो और वीडियो मैसेज जैसी नई कार्यक्षमता पेश करेगा। आईफोन 15 प्रो (iPhone 15 Pro) और आईफोन 15 प्रो मैक्स (iPhone 15 Pro Max) में आईओएस 17 की सुविधा है, जो नए फीचर्स के साथ आईफोन को और अधिक व्यक्तिगत तथा सहज बनाता है।