PBKS vs GT: साई सुदर्शन की शानदार पारी, 74 रन बनाकर जीता दिल.

Last Updated:March 25, 2025, 23:54 IST
गुजरात टाइटंस के लिए सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 41 गेंद में 74 रन बनाए. लेकिन श्रेयस अय्यर के सामने उनकी चमक फीकी पड़ गई. वह आईपीएल में 20 से अधिक मुकाबले खेल चुके हैं.
गुजरात टाइटंस के लिए सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन ने 41 गेंद में 74 रन बनाए.
हाइलाइट्स
पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 11 रन से हराया.साई सुदर्शन ने 41 गेंद में 74 रन बनाए.श्रेयस अय्यर की 97 रन की पारी ने पंजाब को मैच जिताया.
नई दिल्ली. पंजाब किंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टी20 मैच में मंगलवार को गुजरात टाइटंस को 11 रन से हराया. पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 243 रन बनाने के बाद गुजरात टाइटंस को पांच विकेट पर 232 रन पर रोक दिया. गुजरात टाइटंस के लिए सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन (Sai Sudarshan) ने 41 गेंद में 74 रन जबकि जॉस बटलर ने 33 गेंद में 54 रन का योगदान दिया.
सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन सिर्फ 23 साल के हैं और मैच के दौरान उन्होंने शानदार पारी खेली. लेकिन श्रेयस अय्यरी की 97 रन रन की पारी के सामने उनकी ईनिंग की कोई बात नहीं कर रहा, भले ही उनकी टीम हार गई हो. ओपनिंग करने आए साईं सुदर्शन ने शानदार 74 रन बनाए. भले वह मैच नहीं जिता सके लेकिन दिल जीत ले गए. साई की पारी में 6 छक्के और 5 छक्के शामिल थे. अगर अर्शदीप उन्हें आउट नहीं करते तो शायद मैच का नतीजा कुछ और होता.
PBKS vs GT: श्रेयस अय्यर ने कर दी बड़ी गलती! अपनी ही टीम के खिलाड़ी को करवा दिया आउट
साई बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन 13वें ओवर के दौरान वह तीसरी गेंद पर कैच आउट हो गए. अर्शदीप सिंह ने उन्हें जाल में फंसाया और शशांक सिंह ने उनका बेहतरीन कैच लपक लिया. साई इसके बाद निराश होकर पवेलियन लौटे. वह आईपीएल में अब तक 25 ईनिंग्स खेल चुके हैं और 1000 से ज्यादा रन बना चुके हैं. वह 1 शतक और 6 अर्धशतक भी लगा चुके हैं. वह टीम इंडिया के लिए भी खेल चुके हैं.
बता दें कि आईपीएल के 2023 सीजन में सुदर्शन ने टूर्नामेंट में 51.71 की औसत से 362 रन बनाए थे. उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आईपीएल फाइनल में 96 रन ठोके थे. हालांकि, उस मैच में गुजरात हार गई थी. लेकिन उनकी टीम गुजरात टाइटन्स उस मैच में हार गई. साल 2024 के आईपीएल में उन्होंने 12 ईनिंग्स में कुल 527 रन मारे थे. जिसमें 1 शतक और 2 फिफ्टी शामिल थी.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
March 25, 2025, 23:53 IST
homecricket
अय्यर के सामने फीकी पड़ गई 23 साल के बैटर की चमक, किसी ने नहीं किया नोटिस