AppleCare plus protection plan for iphone theft and loss no third party insurance needed- ऐपल लाया बड़ा प्लान, iPhone चोरी या खो जाए? AppleCare+ अब देगा पूरी सिक्योरिटी कवरेज, मिलेंगे और भी फायदे

Last Updated:November 19, 2025, 12:20 IST
Apple ने भारत में AppleCare+ को अपडेट किया है, अब iPhone के लिए Theft and Loss कवरेज उपलब्ध है. मासिक और वार्षिक भुगतान विकल्प भी जोड़े गए हैं, जिससे खरीदना आसान हुआ है.
Apple Care+ में कई बेनिफिट मिलते हैं.
ऐपल ने भारत में अपने AppleCare+ प्रोटेक्शन प्लान को बड़ा अपडेट दिया है. अब कंपनी पहली बार भारत में iPhone के लिए Theft and Loss (चोरी और खोने) का कवरेज भी दे रही है. यानी अगर आपका iPhone खो जाए या चोरी हो जाए, तो ऐपल इसे बदलकर नया दे देगा. इसके साथ Apple ने मासिक और वार्षिक भुगतान ऑप्शन भी जोड़ दिए हैं, जिससे यूजर्स के लिए इन प्लान को खरीदना पहले से ज़्यादा आसान हो गया है.
ऐपल Care+ Apple का ऑफिशियल प्रोटेक्शन प्लान है जो सामान्य 1 साल की वारंटी से आगे बढ़कर एक्सीडेंटल डैमेज, बैटरी सर्विस और प्राथमिकता सपोर्ट जैसी सुविधाएं देता है. पहले भारत में सिर्फ सामान्य AppleCare+ उपलब्ध था, जिसमें डैमेज और बैटरी कवरेज शामिल था, लेकिन चोरी या डिवाइस खोने का विकल्प नहीं था.
अब Apple ने इसे बढ़ाकर ऐसे प्लान भी जोड़ दिए हैं जिन्हें आप चाहें तो महीने-दर-महीने सब्सक्रिप्शन के रूप में भी ले सकते हैं. इससे एक बार में पूरा पैसा देना जरूरी नहीं है.
सबसे बड़ा बदलाव: Theft and Loss प्लान
नया AppleCare+ आईफोन के चोरी और खोने के लिए सबसे जरूरी अपडेट है. यह प्लान ₹799 प्रति माह से शुरू होता है और हर साल 2 बार तक चोरी या खोने की घटना पर कवरेज प्रदान करता है.
अगर आपका iPhone चोरी हो जाए या आप उसे कहीं भूल जाएं और ढूंढ न सकें, Apple आपको रिप्लेसमेंट देता है.
यह सुविधा खास इसलिए है क्योंकि अब तक भारत में ज्यादातर लोग इसके लिए थर्ड-पार्टी इंश्योरेंस पर निर्भर थे.
AppleCare+ के बाकी फायदे
अनलिमिटेड एक्सीडेंटल डैमेज रिपेयर
जेन्युइन Apple पार्ट्स और Apple के अधिकृत सर्विस सेंटर्स में मरम्मत
24×7 प्राथमिकता ग्राहक सहायता
बैटरी हेल्थ गिरने पर बैटरी रिप्लेसमेंट
खरीदने और मैनेज करने का आसान तरीका- सीधे iPhone की Settings ऐप से कवरेज खरीदते ही तुरंत शुरू हो जाता है.
भारत में Apple की बड़ी शुरुआतइन बदलावों से भारत अब उन अंतरराष्ट्रीय बाजारों की कैटेगरी में आ गया है जहां AppleCare+ के मासिक प्लान, थीफ्ट और लॉस कवरेज सालों से उपलब्ध थे. ये Apple डिवाइस को लंबे समय तक सुरक्षित रखने का एक शानदार विकल्प है.
अगर यूजर्स और जानकारी चाहते हैं, वे Apple India वेबसाइट या सीधे अपने डिवाइस की Settings ऐप में जाकर प्लान खरीद सकते हैं.
Afreen Afaq
Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven …और पढ़ें
Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven … और पढ़ें
न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
November 19, 2025, 12:20 IST
hometech
ऐपल लाया बड़ा प्लान, iPhone चोरी या खो जाए? AppleCare+ अब देगा पूरी सिक्योरिटी



