Rajasthan

Application for Rajasthan RAS recruitment begins, 18 September is the last date, know these things before applying

दीपेंद्र कुमावत/नागौर. आरएएस भर्ती परीक्षा की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर. राजस्थान में 733 पदों पर आरएएस भर्ती निकल गई है. इसके आवेदन आज से शुरू हो गए हैं. आरएएस की प्रारंभिक परीक्षा 2 फरवरी 2025 को आयोजित होगी.

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा 2 सितंबर 2024 को राजस्थान राज्य और अधीनस्थ सेवाएं भर्ती-2024 के अन्तर्गत राज्य सेवाएं के 346 और अधीनस्थ सेवाएं के 387 कुल 733 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया गया था. इन पदों हेतु ऑनलाइन आवेदन 19 सितंबर 2024 से 18 अक्टूबर 2024 की रात्रि 12 बजे तक लिए जाएंगे. आयोग द्वारा जारी सूचना अनुसार राजस्थान राज्य और अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी (प्रारंभिक) परीक्षा-2024 2 फरवरी 2025 को होना प्रस्तावित है.

यह भी पढ़ें- देख रहे थे लखपति होने की सपना, लेकिन रातों-रात हो गए कंगाल, गंगा मैया हुई नाराज! देखें वीडियो

आवेदन के समय इन बातों का रखें ध्यानआवेदक की आयु सीमा न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष से कम होनी चाहिए. इसके अलावा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय से ग्रेजुएशन पास होनी चाहिए. वहीं, राजस्थान की अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के पुरुष को 5 साल की छूट दी जाएगी. राजस्थान की अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिलाओं को 10 साल की छूट दी जाएगी. सामान्य अनारक्षित वर्ग की महिलाओं को 5 साल की छूट दी जाएगी. भर्ती के लिए चयन प्रीलिम्स परीक्षा, मेन्स परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. इसके अलावा आवेदन के समय सामान्य/पिछड़ा वर्ग के क्रीमीलेयर/अति पिछड़ा वर्ग के क्रीमीलेयर अभ्यर्थियों को 600 रुपये शुल्क देना होगा और अन्य वर्गों के अभ्यर्थियों को 400 रुपये शुल्क जमा करना होगा.

Tags: Government job, Job and career, Local18, Nagaur News, Rajasthan news

FIRST PUBLISHED : September 19, 2024, 11:25 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj