केंद्रीय विद्यालय में शुरू हुए रिक्त सीटों पर आवेदन, 30 अप्रैल है ऑफलाइन आवेदन की लास्ट डेट…
करौली: पी एम श्री केंद्रीय विद्यालय करौली में शैक्षणिक सत्र 2024-25 की प्रवेश प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. प्रवेश प्रक्रिया पूरी होने के बाद भी अनुसूचित जाति के बच्चों और उनको अभिभावकों के लिए अंतिम तिथि गुजरने के बाद भी प्रवेश प्रक्रिया से जुड़ी एक काम की खबर है. करौली के केंद्रीय विद्यालय में नई साल की प्रवेश प्रक्रिया के बाद भी बाल वाटिका तीन में अनुसूचित जाति ( एससी वर्ग ) की कुछ रिक्तियां शेष रह गई हैं. इन खाली रही सीटों के लिए केंद्रीय विद्यालय करौली में ऑफलाइन आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई.
केंद्रीय विद्यालय करौली के प्राचार्य पवन सिंह मीणा ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2024 – 25 की प्रवेश प्रक्रिया पूरी होने के बाद भी कक्षा बाल वाटिका में अनुसूचित जाति की कुछ रिक्तियां शेष है. जिन पर प्रवेश के लिए ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया केंद्रीय विद्यालय संगठन के निर्देशानुसार शुरू हो गई है.
आवेदन की प्रक्रिया आज से शुरू
मीणा ने बताया कि रिक्त रही सीटों पर आवेदन की प्रक्रिया आज यानी 26 अप्रैल से आरंभ हो गई है. जो अंतिम तिथि 30 अप्रैल तक जारी रहेगी.उन्होंने बताया कि ऐसे में इच्छुक अभिभावक निर्धारित समयावधि में ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया के लिए विद्यालय परिसर में अंतिम तिथि से पहले रिक्त सीटों पर आवेदन के लिए संपर्क कर सकते हैं.
.
Tags: Karauli news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : April 27, 2024, 22:51 IST