Scholarship के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, यहां से पढ़ाई करने वाले तुरंत करें अप्लाई, पढ़ें तमाम डिटेल

Scholarship: अगर आप राजस्थान के किसी भी सरकारी विश्वविद्यालयों या महाविद्यालयों से पढ़ाई कर रहे है, तो आपके लिए अच्छी खबर है. उच्च शिक्षा विभाग ने विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में पढ़ाई कर रहे छात्रों के लिए स्कॉलरशिप के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. 11 विभिन्न प्रकार की स्कॉलरशिप के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं.
स्कॉलरशिप के लिए आवेदन प्रक्रियाछात्र-छात्राएं 31 दिसंबर तक स्कॉलरशिप के लिए ऑफलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं. आवेदन फॉर्म विश्वविद्यालय या महाविद्यालय से प्राप्त किए जा सकते हैं, जिन्हें समय सीमा के भीतर भरा जाना आवश्यक है.
महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों को आदेशविश्वविद्यालय और महाविद्यालय प्रशासन को यह निर्देश दिए गए हैं कि वे सभी प्राप्त आवेदनों को 15 जनवरी तक आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा कार्यालय में जमा कराएं. इस प्रक्रिया का संचालन सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त आयुक्त सुनील भाटी द्वारा आदेश जारी किए गए हैं.
ऐसे करें आवेदनछात्रों को सलाह दी जाती है कि वे समय पर अपने आवेदन संबंधित संस्थानों में जमा करें और आवश्यक दस्तावेज़ भी संलग्न करें. यह स्कॉलरशिप स्कीम आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों की उच्च शिक्षा में मदद के लिए महत्वपूर्ण है. छात्रों को इस प्रक्रिया में किसी प्रकार की कठिनाई होने पर उच्च शिक्षा विभाग से संपर्क करने की भी सलाह दी गई है.
ये भी पढ़ें…Bihar Police कांस्टेबल रिजल्ट csbc.bih.nic.in पर जल्द, ऐसे कर पाएंगे आसानी से चेक12वीं बोर्ड परीक्षा में 95% अंक, 12 घंटे की करते थे पढ़ाई, JEE में हासिल की 5वीं रैंक, फिर यहां लिया दाखिला
Tags: Education news, Government College
FIRST PUBLISHED : October 23, 2024, 16:10 IST