Rajasthan

गर्ल्स हॉस्टल के लिए भीलवाड़ा सिटी में मांगे आवेदन, यहां जानें प्रोसेस, यह है योग्यता-Applications are invited for Girls Hostel in Bhilwara City, know the process here, this is the eligibility

भीलवाड़ा – भीलवाड़ा शहर में अपने अच्छे भविष्य का सपना देखते हुए पढ़ाई कर रहीं गर्ल्स स्टूडेंट्स जो कि अपने गांव से शहर में पढ़ाई कर रही है उनके लिए यह खबर काम की साबित होने वाली है क्योंकि सत्र 2024-25 की अवधि के लिए जिला मुख्यालय ( भीलवाड़ा शहर ) स्थित तिलक नगर राजकीय अल्पसंख्यक बालिका छात्रावास में प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. यह हास्टल 50 बेड का है. जो कि 1 अगस्त से शुरू होने वाला है. आवेदन पत्र जमा करवाने की अंतिम तिथि 15 जुलाई है.

इस समाज की बालिका कर सकते हैं आवेदनजिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी आजाद खान पठान ने बताया कि भीलवाड़ा शहर यानी कि जिला मुख्यालय पर रहने वाली अधिसूचित अल्पसंख्यक समुदाय जिसमें जैन, मुस्लिम, सिक्ख, ईसाई, फारसी, बौद्ध समाज की बालिकाए शामिल हैं. उनके लिए नियमानुसार अल्पसंख्यक बालिका छात्रावास में निःशुल्क प्रवेश देने के लिए आवेदन पत्र कार्यालय में स्वीकार किये जा रहे हैं. भीलवाड़ा शहर की मूलनिवासी बालिकाओं को छोड़कर अन्य बालिका इसमें आवेदन कर सकती हैं.

जानें आवेदन करने का प्रोसेस और लास्ट डेटजिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी आजाद खान पठान ने कहा किप्रवेश के लिए उच्च तकनीकी शिक्षा जैसे मेडिकल, इंजीनियरिंग, एम.बी.बीएस., बी.सी.ए. एवं व्यवसायिक पाठ्यक्रमों जैसे- नर्सिंग, बीएड सहित, स्नातक/स्नातकोत्तर सामान्य पाठ्यक्रम, कक्षा 09 से 12 में अध्ययनरत नियमित बालिकाएं जिला अल्पसंख्यक मामलात् विभाग से आवेदन-पत्र प्राप्त कर सकते है. आवेदन पत्र जमा करवाने की अंतिम 15 जुलाई है. छात्रावास का संचालन 01 अगस्त 2024 से प्रारंभ होगा.

छात्रावास में प्रवेशित बालिकाओं को राज्य सरकार द्वारा देय सुविधायें नियमानुसार निःशुल्क उपलब्ध करवायी जाएगी. वहीं इसके साथ ही योजनाओं से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आवेदन करने वाली स्टूडेंट्स द्वारा दूरभाष नंबर 01482-232086 पर सपंर्क किया जा सकता है.

Tags: Bhilwara news, Bihar News, Local18

FIRST PUBLISHED : July 12, 2024, 17:18 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj