Applications for guest faculty under Vidya Sambal Yojana invited till 30th August
निखिल स्वामी/बीकानेर. विद्या संबल योजना के तहत विभागीय विद्यालय स्तरीय छात्रावास में कठिन विषयों (गणित, विज्ञान एवं अंग्रेजी) की कोचिंग के लिए गेस्ट फैकल्टी लगाए जाएंगे. योजनान्तर्गत गणित, विज्ञान और अंग्रेजी को कठिन विषय माना जाएगा.
सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक एल.डी. पंवार ने बताया कि योजना के तहत विभाग की ओर से संचालित 15 राजकीय छात्रावासों के लिए उपयोगी साबित होगी. उन्होंने बताया कि इससे बीकानेर मुख्यालय सहित सभी ब्लॉक मुख्यालयों पर स्थित कक्षा 9 से 12 तक के छात्र लाभांवित होंगे. नियमों में अंकित योग्यता आदि की पात्रता रखने वाले सेवानिवृत कार्मिक या निजी अभ्यर्थियों को गेस्ट फैकल्टी के रूप में गठित कमेटी द्वारा चयन किया जाएगा. इसके आवेदन संबंधित ब्लॉक सामाजिक सुरक्षा अधिकारी कार्यालय और संबंधित छात्रावास में 30 अगस्त तक जमा करवा सकते हैं. यह व्यवस्था पूर्ण रूप से अस्थायी और एक शैक्षणिक सत्र (2024-25) के लिए होगी.
अनुभवी व्यक्ति कर सकते हैं आवेदनमुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की बजट घोषणा के तहत सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग की ओर से संचालित विद्यालय स्तरीय छात्रावासों में विशेषज्ञ अनुभवी व्यक्तियों को फैकल्टी के रूप में लेने के लिए विद्या संबल योजना आवेदन आमंत्रित किए गए हैं.
FIRST PUBLISHED : August 27, 2024, 12:55 IST