इशान किशन ने वापसी के लिए अपनाया नया पैंतर, टीम इंडिया के लिए जो कभी नहीं किया- रणजी में करते आए नजर

Last Updated:October 27, 2025, 19:27 IST
Ishan Kishan Bowling: इशान किशन दो साल से टीम इंडिया से बाहर हैं. अपनी एक बेवकूफी के चलते वो भारतीय क्रिकेट टीम में जगह गंवा बैठे. अब वो देश के लिए खेलने का एक मौका पाने के लिए हर प्रयास कर रहे हैं. रणजी ट्रॉफी में झारखंड के कप्तान गेंदबाजी करते हुए नजर आए.
इशान किशन ने गेंदबाजी की.
नई दिल्ली. भारतीय टीम मैनेजमेंट से पंगा ले चुके इशान किशन करीब दो साल से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. उन्हें अजीत अगरकर और गौतम गंभीर की जोड़ी दोबारा भारतीय क्रिकेट टीम में मौका देगी या नहीं, यह तो वक्त ही बताएगा. खैर, इशान वापसी के लिए वो हर पैंतरा अपना रहे हैं, जिससे कम से कम एक और चांस दिया जाए. जब इशान टीम इंडिया के लिए खेलते थे तो उनकी भूमिका विकेटकीपर बल्लेबाज की थी. मौजूदा वक्त में विकेटकीपर की स्पेशलिटी के साथ वापसी कर पाना संभव नजर नहीं आता. यही वजह है कि करीब दो साल से टीम इंडिया से बाहर चल रहे इशान रणजी ट्रॉफी मैच में गेंदबाजी में हाथ आजमाते नजर आए.
इशान ने दो ओवर की गेंदबाजीइशान किशन इस वक्त झारखंड बनाम विदर्भ मैच में अपनी होम टीम के लिए खेल रहे हैं. रविवार को वो बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक बनाने से चूक गए थे. झारखंड की पूरी टीम मैच में 332 रनों पर ऑलआउट हो गई. जवाब में आज विदर्भ की टीम ने महज दो विकेट के नुकसान पर ही 239 रन बना लिए हैं. झारखंड को मैच में जल्द से जल्द विकेट निकालने की दरकार है. रेगुलर बॉलर ऐसा नहीं कर पा रहे थे. यही वजह है कि कप्तान इशान किशन ने खुद गेंदबाजी करने का जिम्मा उठाया. इशान ने आज मैच में दो ओवर गेंदबाजी की और दो की शानदार इकनॉमी से कुल चार रन दिए. यह पहला मौका है जब इशान रणजी क्रिकेट में गेंदबाजी कर रही हैं. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी उन्होंने कभी गेंदबाजी नहीं की है. एकमात्र गेंद उन्होंने आईपीएल में फेंकी है, जिसमें इशान ने चौका खाया था.
बैटिंग ऑलराउंडर के तौर वापसी का प्लान?आज इशान को गेंदबाजी करते देख मन में यह सवाल उठना लाजमी है कि क्या वो बैटिंग ऑलराउंडर के तौर पर टीम इंडिया में जगह बनाना चाहते हैं. मौजूद वक्त में टेस्ट टीम में ध्रुव जुरेल और एन जगदीशन जैसे खिलाड़ी मौजूद हैं. ऋषभ पंत भी चोट के बाद वापसी का इंतजार कर रहे हैं. वनडे में केएल राहुल और पंत यह भूमिका निभा रहे हैं. वहीं, टी20 में संजू सैमसन के बाद वेटिंग में जितेश सिंह विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका निभा रहे हैं. ऋषभ पंत यहां भी लिस्ट में काफी आगे हैं. ऐसे में इशान किशन के लिए टीम इंडिया में जगह बना पाना इतना भी आसान नहीं है. यही वजह है कि वो बैटिंग ऑलराउंडर के रूप में जगह बनाने की कोशिश कर सकते हैं.
Sandeep Gupta
पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और…और पढ़ें
पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और… और पढ़ें
First Published :
October 27, 2025, 19:27 IST
homecricket
वापसी का नया पैंतर, इशान ने जो भारत के लिए नहीं किया- रणजी में करते आए नजर



