आज ही कर लें आवेदन, फैशन डिजाइनिंग सहित इन कोर्सेज के लिए छात्राओं से मांगे गए आवेदन
भीलवाड़ा: भीलवाड़ा शहर सहित जिले भर के रहने वाले छात्राओं और महिला के लिए एजुकेशन के क्षेत्र में यह काम की खबर सामने आई है, राजकीय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में महिला आईटीआई में कोस्मेटेलोजी (ब्यूटीशियन), फैशन डिजाइनिंग एण्ड टेक्नोलोजी और कम्प्यूटर ऑपरेटर एण्ड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट के नए व्यवसायों में केन्द्रीयकृत ऑनलाईन प्रवेश इसी सत्र से होंगे. प्रवेश की लास्ट डेट 10 जुलाई है प्रवेश के लिए पूर्व में संचालित व्यवसायों के अतिरिक्त इसी सत्र से 3 नए व्यवसायों में भी हो रहे हैं.
संस्थान अधीक्षक आशा दुबे के अनुसार, राजकीय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, भीलवाड़ा में वर्ष 2024-25 के लिए नए व्यवसायों में प्रवेश केंद्रीकृत ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से होगा. यह प्रक्रिया राजस्थान सरकार द्वारा संचालित की जा रही है. इसमें महिला आईटीआई में कोस्मेटेलोजी (व्यूटीशियन), फैशन डिजाईनिंग एण्ड टैक्नोलोजी तथा कम्प्यूटर ऑपरेटर एण्ड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट के नये व्यवसायों में केन्द्रीयकृत ऑनलाईन प्रवेश इसी सत्र से होगे.
यह होंगे सब्जेक्टसंस्थान अधीक्षक आशा दुबे ने बताया कि सत्र 2024-25 में प्रवेश के लिए पूर्व में संचालित व्यवसायों के अतिरिक्त इसी सत्र से 3 नये व्यवसायों में भी प्रवेश हो रहे है. महिला आईटीआई में राज्य सरकार की नामर्स के अनुसार 3 नये व्यवसायों में अत्याधुनिक साजो सामान सहित लैब तैयार की गई है. जिसमें एनसीवीटी के मापदंड अनुसार प्रशिक्षण दिया जायेगा एवं प्रशिक्षणोपरान्त राष्ट्रीय व्यावसायिक प्रमाण पत्र प्रदान किया जायेगा.
नए व्यवसायों के अतिरिक्त पूर्व में संचालित स्टेनोग्राफी एण्ड सेक्रेटियल असिस्टेंट (हिन्दी), मैकेनिक इलेक्ट्रोनिक्स और स्विईग टेक्नोलोजी व्यवसायों में भी ईच्छुक छात्राए एवं महिलाएं एनसीवीटी योजनान्तर्गत प्रवेश ले सकती है. राज्य सरकार द्वारा केवल महिलाओं हेतु प्रशिक्षण शुल्क समाप्त कर दिया गया है.
10 जुलाई आवेदन की लास्ट डेट प्रवेश के लिए महिलाएं एवं छात्राएं राज्य सरकार केन्द्रीयकृत ऑनलाईन प्रवेश प्रक्रिया द्वारा आवेदन पत्र राजस्थान सरकार के एकीकृत पोर्टल या ई मित्र कियोस्क के माध्यम से 10 जुलाई तक भर सकते है. अधिक जानकारी के लिए संस्थान की वेबसाइट का अवलोकन कर प्रवेश संबंधी विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकती है.
नए कोर्सेज में प्रवेश संबंधी जानकारी के लिए संस्थान स्तर पर छात्राओं को प्रवेश एवं व्यवसायिक प्रशिक्षण की समुचित जानकारी देने के लिए काउंसलिंग की भी व्यवस्था की गई हे इच्छुक छात्राएं एवं महिलाएं सुबह 10 बजे से श्याम 5 बजे तक संपर्क कर प्रवेश एवं नये व्यवसायों की जानकारी प्राप्त कर सकते है.
Tags: Bhilwara news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : June 23, 2024, 14:28 IST