National
Appointment Of Deputy Chief Ministers Not Unconstitutional Supreme Court 2-2 Deputy CM In Rajasthan Chhattisgarh and Madhya Pradesh | सुप्रीम कोर्ट ने कहा डिप्टी सीएम के पद से किसी भी नियम का उल्लंघन नहीं, जानिए किन राज्यों में बनाए गए हैं उप मुख्यमंत्री
Supreme Court Deputy CM Appointment : डिप्टी सीएम विधायक और मंत्री होता है। उसे डिप्टी सीएम इसलिए कहा जाता है, ताकि सत्ताधारी पार्टी या गठबंधन के किसी दल के नेता को सम्मान दिया जा सके।
Supreme Court Said Deputy CM Appointment Not Unconstitutional : उपमुख्यमंत्री के पद को असंवैधानिक बताते हुए इसे खारिज करने की मांग वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को अहम फैसला सुनाया। सीजेआइ डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि यह पद संविधान में भले नहीं है, लेकिन इससे किसी नियम का उल्लंघन भी नहीं होता। पीठ ने जनहित याचिका को खारिज करते हुए कहा कि इस पद पर सत्ताधारी दल या गठबंधन की किसी पार्टी के नेता को नियुक्त करना अवैध नहीं है। इससे संविधान के किसी प्रावधान की अवहेलना नहीं होती।