If you are planning to buy jewellery, then this is a good opportunity | Gold jewellery: आभूषण खरीदने का बना रहे मन, तो है अच्छा मौका
आभूषण ( jewellery ) खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए अच्छा मौका है। शादी के इस सीजन में सोने और चांदी ( gold and silver ) खरीदने वालों को राहत मिली है। पिछले सात दिनों में सोने-चांदी के दामों में जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई है।
जयपुर
Published: April 25, 2022 03:29:14 pm
आभूषण खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए अच्छा मौका है। शादी के इस सीजन में सोने और चांदी खरीदने वालों को राहत मिली है। पिछले सात दिनों में सोने-चांदी के दामों में जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई है। सोने के भाव जहां 1450 रुपए टूट गए, वहीं चांदी के भावों में 4600 रुपए की भारी गिरावट आई है। एमसीएक्स पर सोने की कीमत 0.44 फीसदी की गिरावट लेते हुए 52,030 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गई, जबकि चांदी के दाम में 1.21 फीसदी की कमी आई और इसका भाव गिरकर 67,741 रुपए प्रति किलोग्राम रह गया है। जयपुर सर्राफा बाजार में पिछले सात दिनों में सोना 1450 रुपए प्रति दस ग्राम टूटकर 53,550 रुपए पर आ गया। जेवराती सोने के भाव भी 1300 रुपए टूटकर 51 हजारी हो गए।

Gold jewellery: आभूषण खरीदने का बना रहे मन, तो है अच्छा मौका
वायदा बाजार में गिरावट के कारण पिछले सात दिनों में चांदी के भाव 4600 रुपए तक टूट गए। सावों की मांग के बावजूद चांदी 68,000 के नीचे 67,500 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।
आभूषण बनाने में 22 कैरेट का इस्तेमाल
आभूषण बनाने के लिए ज्यादातर 22 कैरेट सोने का ही इस्तेमाल होता है। कुछ लोग 18 कैरेट सोने का भी इस्तेमाल करते हैं। आभूषण पर कैरेट के हिसाब से हॉल मार्क बना होता है। 24 कैरेट सोने के आभूषण पर 999 लिखा होता है, जबकि 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है।
सोने का आयात 33.34 फीसदी बढ़ा
देश में सोने का आयात पिछले वित्त वर्ष 2021-22 में 33.34 फीसदी बढ़कर 46.14 अरब डॉलर पर पहुंच गया। वित्त वर्ष 2020-21 में भारत का सोने का आयात 34.62 अरब डॉलर रहा था। वित्त वर्ष 2021-22 में रत्न एवं आभूषणों का निर्यात करीब 50 फीसदी बढ़कर 39 अरब डॉलर पर पहुंच गया।
जेम्स और ज्वेलरी का निर्यात 55 फीसदी बढ़ा
जेम्स और ज्वेलरी निर्यात में 2021-22 में तेजी आई है और पिछले वित्त वर्ष की तुलना में यह करीब 55 फीसदी बढ़कर 39.15 अरब डॉलर पर पहुंच गया। रत्न एवं आभूषण का ग्रॉस निर्यात 2020-21 में 25.40 अरब डॉलर रहा।
अगली खबर