500 रुपये से लेकर 12 हजार तक की साड़ियां, सावन में पहन दिखेंगी अप्सरा, नोट करें पता

Last Updated:July 30, 2024, 22:21 IST
Bhagalpur Saree: सुंदर साड़ियों की शॉपिंग करनी है तो आपके लिए एक जगह बेस्ट है. कम कीमत में आप यहां से सुंदर से सुंदर साड़ी खरीद सकते हैं.
सावन आते ही लोग खरीदारी शुरू कर देते हैं. खासतौर पर साड़ियों के लिए सावन के दौरान महिलाओं की दीवानगी देखने वाली होती है. तभी तो बाजारों में भी साड़ियों के एक से बढ़कर एक डिजाइन देखने के लिए मिलते हैं.
भागलपुर में भी सावन के लिए 50 से अधिक तरह के हरे रंग की साड़ियां तैयार हुई हैं. दरअसल, भागलपुर को सिल्क नगरी के नाम से जाना जाता है. यहां पर अब सिर्फ सिल्क ही नहीं बल्कि सभी तरह के कपड़े का व्यापार किया जाने लगा.
साथ ही यहां पर वस्त्र की बुनावट भी सभी तरह के कपड़े पर की जाने लगी. चाहे कॉटन हो या लीलन, सिल्क की बात जब भी आती है तो सबसे पहला नाम भागलपुर का ही आता है.
सिल्क के कारोबारी संजीव कुमार ने बताया भागलपुर में सिर्फ सिल्क ही नहीं रह गया है. बल्कि सभी तरह के कपड़े तैयार होने लगे हैं. ऐसे में यहां पर अगर डिजाइन की बात करें तो सिल्क पर कांजीवरम का काम किया होता है. दुल्हन की साड़ी तैयार होती है. डोली के लिए साड़ी तैयार की जाती है. इसके साथ ही स्टोन का काम की हुई साड़ी भी तैयार की जाती है.
मंजूषा प्रिंट की साड़ियां भी तैयार होती हैं. वहीं, मधुबनी प्रिंट की साड़ियां भी यहां पर तैयार की जाती हैं. डिजिटल प्रिंटिंग वाली साड़ी भी आप यहां से खरीद सकते हैं. कारोबारी संजीव ने बताया कि यहां पर 500 रुपये से साड़ी शुरू हो जाती है. 12 हजार तक कि साड़ी आपको यहां मिल जाएगी. बिहार और वेस्ट बंगाल से करीब 3 करोड़ के ऑर्डर मिलते हैं. सावन जैसे मौकों पर ऑर्डर के संख्या बहुत ज्यादा रहती है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।homebusiness
500 रुपये से लेकर 12 हजार तक की साड़ियां, करनी है शॉपिंग तो नोट करें पता