AR Rahman launches music band of 6 virtual singers in dubai | एआर रहमान ने ‘मेटा ह्यूमन प्रोजेक्ट’ किया लॉन्च, रीयल और वर्चुअल वर्ल्ड एक साथ मचाऐंगे धमाल
फेमस सिंगर एआर रहमान ने शुक्रवार को दुबई में अपना ‘मेटा ह्यूमन्स प्रोजेक्ट’ लॉन्च किया। यह एक इंटरनेशनल म्यूजिक बैंड है, जिसमें 6 वर्चुअल संगीतकार शामिल हैं, जो दुनियाभर के लोगों और संस्कृतियों को लीड करते हैं। आइए इस प्रोजेक्ट के बारे में विस्तार से जानें।
रहमान के बैंड का उद्देश्य संस्कृतियों को एकजुट करने और मानवता को एक के रूप में बढ़ावा देने के लिए है। इस प्रोजेक्ट को HBAR फाउंडेशन का सपोर्ट है, जो एक वेब3 इकोसिस्टम फंड है। इसके अलावा भी इसमें कई प्रौद्योगिकी साझेदारी हैं, जिनकी घोषणा जल्द ही की जाएगी।
इस गाने के लिए AI के इस्तेमाल से ली दिवंगत गायकों की आवाज
हाल ही में रहमान ने रजनीकांत की आगामी फिल्म लाल सलाम के एक ट्रैक के लिए दिवंगत सिंगर बंबा बाक्या और शाहुल हमीद की आवाज को दोबारा बनाने के लिए आर्टिफिशियल सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया था। हालांकि, इसके कारण विवाद भी हुआ था क्योंकि लोगों का कहना था कि यह अनैतिक या धोखा हो सकता है।
इस मामले पर रहमान ने जवाब देते हुए कहा था कि उनकी टीम ने गाने के लिए उनकी आवाज को दोबारा बनाने के लिए बाक्या और हमीद के परिवारों से अनुमति ली थी। इसके साथ ही उनके परिवार को फीस के तौर पर मुआवजा भी दिया गया है।