ए आर रहमान पहली बार फिल्म Moonwalk में एक्टिंग करते नजर आएंगे.

Last Updated:December 31, 2025, 22:07 IST
ऑस्कर विजेता संगीतकार ए आर रहमान अपने करियर में पहली बार म्यूजिक में नाम कमाने के बाद अब एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं. अब तक अपनी धुनों से जादू बिखेरने वाले रहमान जल्द ही फिल्म ‘मूनवॉक’ में एक्टिंग करते नजर आएंगे. प्रभुदेवा स्टारर इस कॉमेडी फिल्म में रहमान का बिल्कुल अलग और चौंकाने वाला अंदाज देखने को मिलेगा.
ख़बरें फटाफट
फैंस के लिए खास तोहफा
नई दिल्ली. ऑस्कर जीत चुके मशहूर म्यूजिक कंपोजर ए आर रहमान अब एक नए अवतार में नजर आने वाले हैं. दशकों से अपनी संगीत साधना से लोगों के दिलों पर राज करने वाले रहमान पहली बार कैमरे के सामने अभिनय करते दिखाई देंगे. वह प्रभुदेवा स्टारर फिल्म मूनवॉक से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने जा रहे हैं.
फिल्म मूनवॉक एक कॉमेडी फिल्म है, जिसका निर्देशन मनोज एन एस कर रहे हैं और इसे बिहाइंडवुड्स प्रोडक्शंस बना रहा है. यह फिल्म साल 2026 में रिलीज होने वाली है और अभी से चर्चा में बनी हुई है. खास बात यह है कि ए आर रहमान इस फिल्म में एक काल्पनिक एंग्री यंग फिल्म डायरेक्टर की भूमिका निभाते नजर आएंगे.
सिंगिंग के साथ दिखेगा एक्टिंग का हुनर
इस फिल्म में ए आर रहमान सिर्फ अभिनय ही नहीं कर रहे, बल्कि उन्होंने मूनवॉक के सभी पांच गाने भी खुद ही गाए हैं. यानी फिल्म का म्यूजिक पूरी तरह रहमान की आवाज और अंदाज में सुनने को मिलेगा. डायरेक्टर मनोज एन एस ने बताया कि प्रभुदेवा और ए आर रहमान के साथ गाना ‘मायिले’ शूट करना उनके लिए एक शानदार अनुभव रहा. उन्होंने कहा कि प्रभुदेवा ने इस गाने में अपनी बेहतरीन डांस परफॉर्मेंस दी है और कोरियोग्राफर सेखर मास्टर ने इसे और खास बना दिया.
फैंस के लिए होगा बड़ा सरप्राइज
मनोज ने यह भी खुलासा किया कि शुरुआत में रहमान सिर्फ गाने तक सीमित थे, लेकिन बाद में उन्हें एक बड़ा रोल ऑफर किया गया, जिसे उन्होंने खुशी-खुशी स्वीकार कर लिया. डायरेक्टर के मुताबिक, यह सीन दर्शकों के लिए पूरी तरह सरप्राइज होगा और सेट पर सभी लोग ए आर रहमान को एक्टर के रूप में देखकर बेहद खुश थे.
बता दें कि फिल्म में प्रभुदेवा ‘बाबूटी’ नाम के एक यंग फिल्म कोरियोग्राफर की भूमिका में नजर आएंगे. वहीं योगी बाबू फिल्म में कई किरदार निभा रहे हैं, जिनमें कवरीमान नारायणन, आट्टुक्कल अझगु रासा और दुबई मैथ्यू शामिल हैं. योगी बाबू के किरदार को लेकर भी एक बड़ा सरप्राइज रखा गया है, जिसका खुलासा ऑडियो लॉन्च में होगा. फिल्म में अर्जुन अशोकन, सत्ज, सुष्मिता, निश्मा, स्वामीनाथन, रेडिन किंग्सले, राजेंद्रन, दीपा अक्का, संतोष जैकब और रामकुमार जैसे कलाकार नजर आने वाले हैं.
About the AuthorMunish Kumar
न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहे मुनीष कुमार का डिजिटल मीडिया में 9 सालों का अनुभव है. एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू और इंटरव्यू में विशेषज्ञता है. मुनीष ने जामिया मिल्लिया इ…और पढ़ें
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
December 31, 2025, 22:07 IST
homeentertainment
म्यूजिक के बाद एक्टिंग में हाथ आजमाएंगे एआर रहमान, निभाएंगे ये रोल



