Rajasthan
ara ali khan and vikki kaushal will join rajasthan patrika’s chat show | विक्की कौशल-सारा अली खान बिड़ला सभागर में होंगे जयपुराइट्स से रुबरु
जयपुरPublished: May 19, 2023 09:16:31 pm
-राजस्थान पत्रिका के साथ करेंगे अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ का प्रमोशन
विक्की कौशल-सारा अली खान बिड़ला सभागर में होंगे जयपुराइट्स से रुबरु
जयपुर। बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल और सारा अली खान की अपकमिंग रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ 2 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म के प्रमोशन के लिए 22 मई को जयपुर आ रहे सारा और विक्की राजस्थान पत्रिका की ओर से आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। बिड़ला सभागार में होने वाले इस कार्यक्रम में दोनों जयपुराइट्स के साथ फिल्म, प्यार और रिलेशनशिप पर चर्चा करेंगे। यह पहली बार है जब विक्की और सारा किसी फिल्म में साथ नजर आएंगे।