Araju Kazmi comment on the news of Dawood Ibrahim poisoned | दाऊद को जहर देने वाली खबर की इस पाकिस्तानी पत्रकार ने की पुष्टि! कहा – डर की वजह से नहीं बोल रही आवाम
नई दिल्लीPublished: Dec 18, 2023 02:30:10 pm
Dawood Ibrahim: अन्डरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को जहर देने वाली खबर की कथिततौर पर पाकिस्तानी पत्रकार आरजू काजमी ने पुष्टि की है। उन्होंने एक वीडियो में कहा कि पाकिस्तान की आवाम इस खबर पर डर के मारे कुछ नहीं बोल रही है।
aarju kazmi comment on daud: मुंबई हमले का मास्टरमाइंड और भारत का मोस्ट वांटेड डॉन दाऊद इब्राहिम एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार की वजह कोई आतंकी कारनामा नहीं बल्कि उसको जहर देने की खबर है। दरअसल, रविवार को शाम को एक खबर सामने आई। जिसमें कहा गया कि अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को जहर देकर मारने की कोशिश की गई है और वह अस्पताल में भर्ती है। जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। इस खबर को पाकिस्तानी सरकार छुपाने की कोशिश कर रही है। जबकि वहां की मसहूर पत्रकार आरजू काजमि इस बात पर मुहर लगा रही है।