Entertainment

Yrkkh : सूट-बूट की चकाचौंध छोड़ इस काम में लगा अरामन, क्या फिर से वो अपनी खोई पहचान बना पाएगा?

Last Updated:March 11, 2025, 10:13 IST

Yrkkh Written Update 10th March 2025: अरमान अपनी जिम्मेदारियों से पीछे नहीं हटता, जबकि अभिरा स्ट्रगल के बीच आत्मनिर्भर बनने की कोशिश करती है. संजय उसे पोद्दार परिवार पर निर्भर होने का ताना देता है, लेकिन अरमान …और पढ़ेंYrkkh : सूट-बूट की चकाचौंध छोड़ इस काम में लगा अरामन, क्या होगा आगे?

वकील से गैरेज वर्कर!….(फोटो साभार- hotstar)

हाइलाइट्स

अरमान ने स्वाभिमान से नौकरी ठुकराई.अभिरा आत्मनिर्भर बनने की कोशिश कर रही है.अरमान को गैरेज में काम मिला, ₹5,000 कमीशन कमाया.

नई दिल्ली : इस एपिसोड में अरमान और अभिरा अपने जीवन के नए स्ट्रगल का सामना करते नजर आते हैं. जहां अरमान पोद्दार परिवार से दूर रहने के बावजूद अपनी जिम्मेदारियों को नहीं भूलता, वहीं अभिरा आत्मनिर्भर बनने की राह पर आगे बढ़ती है. अरमान, पोद्दार परिवार से अलग होने के बावजूद, उनकी देखभाल की जिम्मेदारी महसूस करता है. जब अभिरा उसे पोद्दारों की स्थिति की जांच करने के लिए कहती है, तो वो वहां पहुंचकर कुछ समस्याओं को सुलझाता है. इस बीच, रोहित टिप्पणी करता है कि अरमान के बिना पोद्दार परिवार स्ट्रगल कर रहा है, लेकिन विद्या के हस्तक्षेप पर वो इसे बड़ों की गलतियों का नतीजा बताता है. कावेरी उसे बड़ों का सम्मान करने की सलाह देती है.

अभिरा की सादगी देख अरमान को हुआ दुख

अभिरा, जो अपनी कठिनाइयों के बावजूद खुश रहना जानती है, अरमान को नाश्ता परोसती है. जब वो उसे शुभकामनाएं देने के लिए कहती है, तो अभिरा मजाक में कहती है कि अगर दही होता तो वो उसे खिलाती. अरमान जवाब देता है कि उसका दिया हुआ नाश्ता ही उसके लिए काफी है. तभी उसकी नजर अभिरा के टूटे हुए जूतों पर पड़ती है, जिससे वो खुद को वकालत छोड़ने के लिए दोषी महसूस करता है.

हालांकि, अभिरा उसे समझाती है कि वो अमीरी के पीछे नहीं भागना चाहती, क्योंकि धन जीवन को नीरस बना सकता है. उसे स्ट्रगल में भी रोमांच दिखता है. वो अरमान को अपने इंटरव्यू के लिए जाने के लिए प्रेरित करती है, लेकिन जाते-जाते अरमान की नजर फिर से उसके टूटे हुए जूतों पर पड़ती है, जिससे उसका मन उदास हो उठता है.

अरमान का इंटरव्यू और संजय का दांव

इंटरव्यू के दौरान, संजय को इंटरव्यू लेने वाला देखकर अरमान चौंक जाता है. जब संजय उससे सवाल करता है, तो अरमान आश्चर्य से पूछता है कि उसे कानूनी मामलों में क्यों परखा जा रहा है. मैनेजमेंट समझाता है कि फर्म को एक कानूनी सलाहकार की जरूरत है। हालांकि, अरमान ये प्रस्ताव ठुकरा देता है, लेकिन संजय उसे व्यक्तिगत रूप से बात करने के लिए बुलाता है.

अरमान का आत्मसम्मान

दूसरी ओर, अभिरा ट्यूशन पढ़ाकर अपनी आजीविका चला रही है और अपने ज्ञान से बच्चों को प्रभावित कर रही है. इस बीच, संजय अरमान को नौकरी स्वीकार करने के लिए उकसाता है और कहता है कि वो पोद्दार परिवार के बिना कुछ भी नहीं है. वो ये भी बताता है कि अभिरा अब घर चला रही है, जिससे अरमान का गुस्सा बढ़ जाता है. लेकिन वो आत्मसम्मान से समझौता नहीं करता और जवाब देता है कि संजय उसका खर्च नहीं उठा सकता.

बाद में, संजय कावेरी से कहता है कि अरमान को जल्द ही एहसास होगा कि वो पोद्दार परिवार के बिना कुछ भी नहीं है.

गैराज में काम

अभिरा को पैर में चोट लग जाती है, लेकिन वो डॉक्टर के पास जाने का फैसला तब तक टाल देती है जब तक अरमान को नौकरी नहीं मिल जाती. उसे उम्मीद है कि आरके जल्द ही पैसे भेजेगा.

इस बीच, अरमान को एक गैरेज में काम मिल जाता है, जहां वो अपनी मेहनत से ₹5,000 कमीशन कमाकर गर्व महसूस करता है.

मनीषा और अभिरा की मुलाकात

मनीषा, जो अभिरा से मिलने आती है, उससे माफी मांगती है. वो उम्मीद जताती है कि कियारा और अभिरा की शादी सफल होगी और स्वीकार करती है कि वो अभिरा से नाराज नहीं हो सकती. जब मनीषा उसे आर्थिक मदद की पेशकश करती है, तो अभिरा आत्मसम्मान से इंकार कर देती है और विश्वास जताती है कि अरमान को जल्द ही नौकरी मिल जाएगी.

ये एपिसोड आत्मनिर्भरता और आत्मसम्मान की लड़ाई को दिखाता है. जहां एक तरफ अरमान अपनी शर्तों पर काम करके खुद को साबित करना चाहता है, वहीं अभिरा मुश्किलों के बावजूद आत्मनिर्भर बने रहने का संकल्प लेती है. अब देखना ये है कि क्या अरमान और अभिरा अपनी राह खुद बना पाएंगे, या फिर किस्मत उनके लिए नया मोड़ लेकर आएगी?


Location :

Mumbai,Maharashtra

First Published :

March 11, 2025, 10:13 IST

homeentertainment

Yrkkh : सूट-बूट की चकाचौंध छोड़ इस काम में लगा अरामन, क्या होगा आगे?

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj