Entertainment
arbaaz-khan-confirms-second-marriage-with-shura-khan-nikah-first-photo | अरबाज खान ने गुपचुप तरीके से शूरा खान के साथ रचाई दूसरी शादी, दोनों के निकाह की पहली फोटो आई सामने

मुंबईPublished: Dec 25, 2023 02:08:11 am
Arbaaz Khan-Shura Khan wedding First Photo: बॉलीवुड एक्टर अरबाज खान ने 24 दिसंबर को बहन अर्पिता के घर में शूरा खान के साथ निकाह कर लिया। अरबाज खान ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने निकाह की फोटो शेयर की है।
अरबाज ने मुंबई में अपनी बहन अर्पिता खान शर्मा के आवास पर एक निजी निकाह समारोह में मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान से शादी की।
Arbaaz Khan Wedding first photo with shura khan: सलमान खान के छोटे भाई अरबाज खान ने शूरा खान संग शादी के बंधन में बंध गए हैं। कपल ने 24 दिसंबर को परिवार और दोस्तों की मौदूजगी में निकाह किया है। कपल के निकाह में परिवार के अलावा बॉलीवुड के कई स्टार्स शामिल हुए।