Toursism – राजस्थान में पर्यटकों को ‘फीलगुड’ की तैयारी,,, लंदन और केरल की तरह बन रहा *राजस्थान टयूरिज्म ऐप*

आईटी विभाग कर रहा है ऐप का अंतिम परीक्षण
27 सितंबर को विश्व पर्यटन दिवस पर लॉंच करने की तैयारी
केरल के बाद इस तरह का ऐप बनाने वाला राजस्थान दूसरा राज्य

जयपुर।
राज्य का पर्यटन विभाग राजस्थान आने वाले देसी और विदेशी पर्यटकों के लिए राजस्थान भ्रमण को आईटी के जरिए खास बनाने की तैयारियां कर रहा है। इसके लिए लंदन,दुबई और केरल की तर्ज पर ‘राजस्थान पर्यटन’ के नाम से मोबाइल ऐप तैयार किया जा रहा है। ऐप तैयार होने के बाद राजस्थान आने वाले पर्यटकों के लिए यहां के पर्यटन स्थलों की जानकारी,इनके इतिहास व अन्य जानकारियों के लिए किसी किताब या ब्रोशर पढने की जरूरत नहीं होगी। इस ऐप का नाम राजस्थान पर्यटन ऐप रखा गया है। पर्यटन विभाग के सूत्रों के अनुसार अभी इस ऐप का आईटी विभाग के एक्सपर्ट परीक्षण कर रहे हैं। परीक्षण के बाद अगर सब कुछ ठीक रहता है तो 27 सितंबर को विश्व पर्यटन दिवस पर इस ऐप को लांच किया जा सकता है। केरल के बाद देश में पर्यटकों के लिए ऐप बनाने वाला राजस्थान दूसरा राज्य होगा।
ऐप के ये होंगे खास आकर्षण
पैनिक बटन होगा,दबाते ही पर्यटक का मोबाइल नंबर,लोकेशन का मैसेज संबधित थाने में पहुंचेगा
राज्य के सभी पर्यटक स्थलों की लोकेशन
राज्य के सभी स्मारकों की जानकारी
स्मारकों के टिकट बुकिंग की सुविधा
राजस्थान के फोरेट,वाइल्ड लाइफ,मेले,उत्सव,किले और बावडियों की जानकारी
80 पेज के बराबर मिलेगी जानकारी
ऐप में राज्य के स्मारकों,मेले उत्सवोे,पर्यटक स्थलों की जानकारी पर क्लिक करते ही कम से कम दो पेज में जानकारी उपलब्ध होगी। इस हिसाब से ऐप में एक 80 पेज से ज्यादा की किताब की तरह सभी जानकारियां होंगी। अभी पर्यटकों को या तो कई किताब खरीदनी पडती है या फिर पर्यटक स्थलों के बारे में सामान्य जानकारी लेने के लिए गाइड या स्थानीय लोगों की मदद लेनी पड़ती है।