अर्चना पूरन सिंह के बेटे आर्यमान ने किया रिवर्स नेपोटिज्म का खुलासा.

Last Updated:March 25, 2025, 23:11 IST
अर्चना पूरन सिंह और परमीत सेठी के बेटे आर्यमन और आयुष्मान व्लॉगिंग करते हुए अपनी डेली लाइफ के किस्से फैंस के साथ अक्सर शेयर करते हैं. अपने लेटेस्ट व्लॉग में आर्यमन ने बताया कि 100 ऑडिशन्स देने के बाद भी उन्हें …और पढ़ें
कई हिट फिल्मों में आ चुकीं नजर
नई दिल्ली. अर्चना पूरन सिंह और परमीत सेठी दोनों ने ही अपने काम से लोगों का दिल जीता है. वह लंबे समय से एक्टिंग की दुनिया में एक्टिव हैं. आज भी कभी किसी प्रोजेक्ट में नजर आ ही जाते हैं. अब उनके बेटे ने खुलासा किया है कि वह रिवर्स नेपोटिज्म का शिकार हो रहे हैं.
अर्चना पूरण सिंह और उनके पति फिलहाल ये यूट्यूब पर व्लॉगिंग चैनल चला रहे हैं और वह अपना डेली लाइफ फैंस के साथ शेयर करते हैं. इसमें इनके दोनों बेटे आर्यमन और आयुष्मान सेठी भी अक्सर नजर आते हैं और हंसी-मजाक कर व्लॉग को और दिलचस्प बना देते हैं. लेटेस्ट व्लॉग में उनके एक बेटे ने बताया कि उन्होंने कितने ऑडिशन्स देने के बाद भी उन्हें 1 रोल नहीं मिला है.
चहल को मां-बाप से अलग करवाना चाहती थीं धनश्री? एक है आग तो एक पानी, सामने आया तलाक का शॉकिंग कारण
मिलकर करते हैं फैंस को एंटरटेनअपने लेटेस्ट व्लॉग में, सेठी परिवार ने कई पिज्जेरिया का दौरा किया था. अर्चना पूरन सिंह के बेटे आर्यमान सेठी ने ऑडिशन में रिजेक्शन का सामना करने के बारे में भी बात की.अर्चना पूरन सिंह के यूट्यूब व्लॉग फैंस काफी पसंद करते हैं. एक्ट्रेस अपने परिवार – पति परमीत सेठी और बेटों आर्यमान और आयुष्मान सेठी के साथ मिलकर दर्शकों को एंटरटेन करती हैं. अपने लेटेस्ट व्लॉग में, परिवार ने कई पिज्जेरिया का दौरा किया. अर्चना के बेटे आर्यमान ने ऑडिशन में रिजेक्शन का सामना करने के बारे में भी बात की.
पुराने वीडियो में किया था खुलासापरमीत सेठी अपने एक पुराने वीडियो में मजाक में अपने बेटों से पूछा, ‘तुम दोनों में से गधा कौन है?’ लेटेस्ट व्लॉग में, उनके बेटों ने बताया कि एक ट्रोल ने वीडियो के नीचे कमेंट किया, टतुम चारों गधे हो.’ एक और कमेंट में कहा गया कि आर्यमान और आयुष्मान हीरो मटेरियल नहीं हैं. ट्रोल ने लिखा, ‘हीरो वाली वाइब्स नहीं हैं दोनों में, लेकिन ठीक है पैसे वाले हैं. अर्चना ने तुरंत मुस्कुराते हुए कहा, ‘अरे नहीं यार, ऐसा मत बोलो.’
आर्यमान सेठी ने रेस्टोरेंट में पिज्जा के लिए एक्साइटमेंट दिखाई तो उनकी मां ने मजाक में पूछा, ‘अरे, इतना एक्साइटेड हो गया है. इस पर उन्होंने जवाब दिया, ‘ओवरएक्टिंग! ये मैंने आपसे ही सीखी है, और इसलिए मुझे 100 ऑडिशन के बाद भी एक भी रोल नहीं मिला. मेरे साथ रिवर्स नेपोटिज्म हो रहा है.’ अर्चना ने मजाक में कहा, टऐसा नहीं है कि तुम्हें रोल नहीं मिल रहे क्योंकि मैं तुम्हारी मां हूं, तुम कुछ गलत कर रहे होगे, इसलिए रोल नहीं मिल रहे.’
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
March 25, 2025, 23:11 IST
homeentertainment
‘मेरे साथ रिवर्स नेपोटिज्म…’, 100 ऑडिशन्स देकर भी रिजेक्ट हुआ बेटा…