Rajasthan
Archana Sharma did bhajan while Kalicharan Saraf got oil massage | सुकून के पल: कांग्रेस प्रत्याशी अर्चना शर्मा ने मंदिर में किया भजन-कीर्तन तो भाजपा प्रत्याशी कालीचरण सराफ ने कराई तेल मालिश, देखें वीडियो
जयपुरPublished: Nov 26, 2023 02:19:24 pm
चुनावी भाग-दौड़ के बाद कांग्रेस, भाजपा समेत सभी पार्टियों के उम्मीदवारों व निर्दलीयों ने अपने-अपने परिवार के साथ समय बिताया। सुबह सब आराम से जगे और सामान्य दिनचर्या शुरू की।
कांग्रेस प्रत्याशी अर्चना शर्मा ने मंदिर में कीर्तन करते हुए।
जयपुर। विधानसभा चुनाव के मतदान के बाद प्रत्याशियों ने आज आराम फरमाया। लगभग एक माह के चुनावी भाग-दौड़ के बाद कांग्रेस, भाजपा समेत सभी पार्टियों के उम्मीदवारों व निर्दलीयों ने अपने-अपने परिवार के साथ समय बिताया। सुबह सब आराम से जगे और सामान्य दिनचर्या शुरू की। इस दौरान कुछ के आवास व कार्यालय पर समर्थकों की भीड़ लगी रही। मतदान पर चर्चा हुई।