World
Architect designs Space Elevator to send people 36,000 km above earth | आर्किटेक्ट ने बनाई कमाल के स्पेस एलीवेटर की डिज़ाइन, लोगों को स्पेस ट्रैवल कराना है लक्ष्य
नई दिल्लीPublished: Jan 29, 2024 05:01:54 pm
Space Travel: स्पेस ट्रैवल एक ऐसा दिलचस्प सेक्टर है, जिस पर कई कंपनियाँ काम कर रही हैं। हाल ही में एक आर्किटेक्ट ने इसके लिए एक स्पेस एलीवेटर की डिज़ाइन तैयार की है।
Space Elevator
स्पेस ट्रैवल, यानी कि अंतरिक्ष की यात्रा एक काफी दिलचस्प सेक्टर है। दुनियाभर में ऐसे कई लोग हैं जो स्पेस ट्रैवल करना चाहते हैं। हालांकि स्पेस ट्रैवलिंग सस्ती नहीं है और इसके लिए ज़्यादा ऑप्शंस भी नहीं हैं। पर कई कंपनियाँ स्पेस ट्रैवल के साधनों को बढ़ाने पर काम कर रही हैं। पर दुनिया में ऐसे लोग भी हैं जो खुद ही स्पेस ट्रैवल के आइडिया पर काम कर रहे हैं। ऐसा ही कुछ एक शख्स ने भी किया है जो पेशे से एक आर्किटेक्ट है। इस आर्किटेक्ट ने स्पेस ट्रैवल के एक कमाल के साधन की डिज़ाइन तैयार की है।