Rajasthan
सुईया मेले में अर्द्ध कुंभ का आयोजन, लाखों श्रद्धालुओं ने किया शाही स्नान

कुंभ की तर्ज पर सरहदी बाड़मेर जिले के चौहटन उपखण्ड मुख्यालय पर अर्द्ध कुंभ के नाम से सुईया मेला भरता है. इसकी विशेष बात यह है कि यह किसी विशेष तिथि या प्रतिवर्ष नही लगता है. बल्कि 5 योग के मिलन पर इस मेले का आयोजन होता है.