कहीं आप भी तो नहीं यूज़ कर रहे हैं नकली iPhone, सस्ते के चक्कर में लग न जाए चूना, ऐसे करें असली की पहचान

Last Updated:September 30, 2024, 14:47 IST
अगर आपने कहीं सस्ता देख कर नया आईफोन लिया है या लेने की सोच रहे हैं तो आपके लिए एक खास ट्रिक लाएं हैं. इसकी मदद से आप ये चेक कर सकते हैं कि जो आपको आईफोन मिला है वह नकली तो नहीं है.
नकली, असली आईफोन की पहचान कैसे करें?
आजकल हर चीज़ को लेकर इतने फ्रॉड हो रहे हैं कि डर लगा रहता है. फेस्टिवल सीजन शुरू हो रहा है और इसी को देखते हुए ई-कॉंमर्स कंपनियां सेल लेकर आई हैं. सेल में कई सामान को काफी सस्ते में खरीदा जा सकता है. लेकिन कुछ बातों का हमेशा ख्याल रखना जरूरी होता है. जैसे कि फोन खरीदते समय बहुत सावधान रहना चाहिए. ऐसा इसलिए क्योंकि कई बार ऐसा हुआ है कि लोगों को नकली फोन मिल गया है. खासतौर पर महंगे फोन के साथ धोका होने का चांस ज्यादा रहता है. तो अगर बात करें आईफोन की तो आपको ये जान लेना जरूरी है कि कैसे आप असली और नकली आईफोन की पहचान कर सकते हैं.
सभी ओरिजिनल iPhone मॉडल में IMEI नंबर होता है. तो इससे असली नकली की पहचान करना एक आसान तरीका है. फोन का IMEI नंबर ढूंढने के लिए सेटिंग्स में जाएं, General पर क्लिक करें, About Option पर टैप करें और IMEI नंबर देखने के लिए नीचे स्क्रॉल करें. अगर कोई IMEI या सीरियल नंबर नहीं है, तो इस बात की बहुत अधिक संभावना है कि iPhone मॉडल नकली है.
Operating System करें चेक: ये तो सभी को पता है कि iPhones iOS पर काम करते हैं. साथ ही ये भी मालूम होगा कि इसका ऑपरेटिंग सिस्टम, एंड्रॉयड से बिलकुल अलग होता है. तो iPhone का ऑपरेटिंग सिस्टम चेक करने के लिए फोन की सेटिंग्स मेनू में जाएं और फिर सॉफ्टवेयर टैब पर टैप करें. यहां iOS वर्जन का पता चल जाएगा. बता दें कि iPhones में कई ऐसी ऐप्स हैं जो इनबिल्ट होकर आती हैं, जिसमें Safari, हेल्थ, iMovie शामिल हैं.
Siri की सुविधा: हर आईफोन में वॉयस असिस्टेंट सिरी का ऑप्शन मिलता है. तो एक बार ‘Hey Siri’ बोलकर जरूर चेक कर लें. अगर ये एक्टिवेट नहीं हो रहा है तो सेटिंग में जाकर भी सिरी ऑप्शन को चेक करें. अगर वहां भी न मिले तो चांस है कि आपका आईफोन ओरिजिनल नहीं है.
बॉडी चेक करें: ज्यादातर मामलों में नकली आईफोन उसकी बॉडी से ही पकड़ा जाता है. नकली और सस्ता मॉडल ओरिजिनल मॉडल के मुकाबले सस्ता और थोड़ा अलग डिज़ाइन का होता है. इसलिए, आपको iPhone की फिजिकल बॉडी को ध्यान से चेक कर लेना चाहिए. इसमें से सबसे जरूरी है आईफोन का नॉच, फ्रेम और कैमरा मॉड्यूल जहां से नकली मॉडल सबसे आसानी से पकड़ा जा सकता है.
Afreen Afaq
Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven …और पढ़ें
Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven … और पढ़ें
न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
Delhi Cantonment,New Delhi,Delhi
First Published :
September 30, 2024, 14:47 IST
hometech
कहीं आप भी तो नहीं यूज़ कर रहे हैं नकली iPhone, ऐसे करें असली की पहचान



