World

लॉन्चिंग के बाद NASA के स्पेसक्राफ्ट सिग्नस में आई खराबी

नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन- नासा ने 4 अगस्त को सिग्नस (Cygnus) अंतरिक्ष यान लॉन्च किया था. लेकिन लॉन्चिंग के कुछ देर बाद ही इस स्पेस क्राफ्ट में खराबी आ गई. सिग्नस कार्गो अंतरिक्ष यान को फाल्कन 9 ने लॉन्च किया था.

फाल्कन 9 रॉकेट लॉन्च व्हीकल है. इसे अमेरिका के स्पेसएक्स ने डिजाइन और तैयार किया है. इसकी खासियत यह है कि यह अंतरिक्ष से वापस धरती पर आ सकता है और इसे फिर से अंतरिक्ष में भेजा जा सकता है. फाल्कन 9 ने सिग्नस को लेकर फ्लोरिडा के केप कैनावेरल स्थित स्पेस लॉन्च कॉम्प्लेक्स 40 से सुबह 11:02 बजे पूर्वी उड़ान भरी थी. सिग्नस अंतरिक्ष यान उड़ान भरने के लगभग 15 मिनट बाद पृथ्वी की कक्षा में फाल्कन के ऊपरी चरण से अलग हो गया. खराब मौसम के कारण लॉन्चिंग में एक दिन की देरी हुई. अंतरिक्ष यान से अलग होने के कई घंटे बाद तक नासा या नॉर्थरोप ग्रुम्मन (Northrop Grumman) की ओर से सिग्नस के बारे में कोई अपडेट नहीं आई. हालांकि, आईएसएस अंतरिक्ष यात्रियों और मिशन कंट्रोलर के बीच कुछ मैसेज जरूर मिले हैं.

सिग्नस, नॉर्थ्रॉप ग्रुम्मन द्वारा तैयार किया गया स्पेसक्राफ्ट है. यह अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन-आईएसएस में जरूरी साजोसामान, उपकरण और अनुसंधान रिसर्च को पहुंचा रहा है. लेकिन इसमें आई रुकावट ने सिग्नस की यात्रा को खतरे में डाल दिया है.

#Cygnus spacecraft separation confirmed! Next up is solar array deployment, expected in about three hours. These solar arrays help power the spacecraft for its journey to the @Space_Station. pic.twitter.com/MsPMSCSNRQ

— NASA (@NASA) August 4, 2024

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj