सर्दियों में डल और काले चेहरे से हैं परेशान? अपनाएं ये असरदार घरेलू टिप्स, कुछ ही दिनों में दिखने लगेगा फर्क

Last Updated:December 14, 2025, 10:46 IST
Winter Skin Care Tips: सर्दियों में ठंडी हवाएं और कम नमी त्वचा को रूखी, बेजान और डल बना देती हैं. ऐसे मौसम में चेहरे की सही देखभाल और नमी बनाए रखना बेहद जरूरी है. गुलाब जल और ग्लिसरीन, शहद और दूध, मुल्तानी मिट्टी-पैक, बादाम का तेल, नींबू-शहद मिश्रण और एलोवेरा जेल जैसे घरेलू नुस्खे त्वचा की रंगत सुधारने, प्राकृतिक चमक बनाए रखने और कालेपन को कम करने में मदद करते हैं. नियमित उपयोग से त्वचा मुलायम, हाइड्रेटेड और स्वस्थ रहती है.
सर्दियों का मौसम अपने साथ ठंड और सुखी हवा लेकर आता है जो हमारी त्वचा के लिए कई तरह की परेशानियां पैदा कर सकती है. दिसंबर के महीने में ठंडी हवाओं और कम नमी के कारण त्वचा रूखी, बेजान और डल दिखने लगती है. इसलिए सर्दियों में चेहरे की सही देखभाल और नमी बनाए रखना बहुत जरूरी है. सही घरेलू नुस्खे अपनाकर आप त्वचा के कालेपन और डलनेस को दूर कर सकते हैं और चेहरा चमकदार बना सकते हैं.

गुलाब जल और ग्लिसरीन चेहरे पर निखार लाने में सहायक है. चेहरे की रंगत सुधारने के लिए बराबर मात्रा में गुलाब जल और ग्लिसरीन मिलाकर रात में सोने से पहले चेहरे पर लगाना चाहिए. ये त्वचा की चमक बनाए रखता है और कालेपन को दूर करता है.

2 चम्मच शहद में 1 चम्मच कच्चा दूध मिलाकर चेहरे पर लगाने से चेहरा खिला हुआ लगेगा. दूध त्वचा के कालेपन को कम करता है जबकि शहद नमी बनाए रखता है. 15-20 मिनट बाद हल्के गुनगुने पानी से धो लेने से चेहरे की रंगत लौट आएगी.
Add as Preferred Source on Google

मुल्तानी मिट्टी, हल्दी और गुलाब जल का फैस पैक चेहरे पर निखार लाने में मददगार है. मुल्तानी मिट्टी में एक चुटकी हल्दी और गुलाब जल मिलाकर चेहरे पर लगाना चाहिए. ये त्वचा को साफ, टोन और कालेपन से मुक्त करने में मदद करता है.

हल्का गुनगुना बादाम का तेल लेकर चेहरे पर हल्के हाथों से मालिश करनी चाहिए. यह न सिर्फ ठंड के दुष्प्रभावों से त्वचा की सुरक्षा करता है, बल्कि चेहरे की नमी बनाए रखकर उसे मॉइस्चराइज भी करता है. नियमित रूप से मालिश करने से त्वचा मुलायम, ताजगी भरी और प्राकृतिक रूप से चमकदार बनती है. खासकर सर्दियों में यह तरीका ठंड से होने वाली रूखापन और खुरदरापन को कम करने में बेहद लाभकारी है.

अगर आपको नींबू से एलर्जी नहीं है तो नींबू के ताजे रस में 1 चम्मच शहद मिलाकर इसे चेहरे पर हल्के हाथों से लगाना चाहिए. यह मिश्रण मृत त्वचा (डेड स्किन) को हटाने में मदद करता है और त्वचा की रंगत निखारता है. नियमित रूप से उपयोग करने से त्वचा की झुर्रियों और कालेपन में भी कमी आती है, चेहरे पर प्राकृतिक चमक और ताजगी बनी रहती है. खासकर सर्दियों और प्रदूषण वाले मौसम में यह प्राकृतिक तरीका त्वचा को स्वस्थ और नरम बनाए रखने में बहुत लाभकारी है.

चेहरे की प्राकृतिक रंगत लौटाने के लिए ताजे एलोवेरा जेल को चेहरे पर लगाने से बेहतर और आसान तरीका शायद ही कोई हो. एलोवेरा जेल त्वचा को गहराई से नमी प्रदान करता है, उसे हाइड्रेट रखता है और डेड स्किन को कम करने में मदद करता है. नियमित रूप से इस्तेमाल करने से त्वचा का रंग निखरता है, वह मुलायम और ताजगी भरी बनती है. इसके अलावा, एलोवेरा में मौजूद प्राकृतिक तत्व त्वचा को ठंड और प्रदूषण से होने वाले दुष्प्रभावों से भी बचाते हैं, जिससे चेहरा स्वाभाविक रूप से चमकदार और स्वस्थ दिखता है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
December 14, 2025, 10:46 IST
homelifestyle
सर्दियों में डल और काले चेहरे से हैं परेशान? इन घरेलू उपाय से लौट आएगी रंगत



