आईपीएल 2025: मैच फीस और खिलाड़ियों की कमाई का पूरा विवरण

Last Updated:April 14, 2025, 16:59 IST
What is Match Fees In IPL: आईपीएल के दौरान आपने सुना होगा कि कई खिलाड़ियों की मैच फीस काट ली गई हो या उसमें कुछ कटौती की गई हो. आज हम जानेंगे कि मैच फीस क्या है.
हर टीम के लिए खर्च होते हैं 90 लाख रुपए.
हाइलाइट्स
आईपीएल में मैच फीस प्लेइंग XI और इंपैक्ट प्लेयर को मिलती है.मैच फीस 7.5 लाख रुपए प्रति खिलाड़ी तय की गई है.बेंच पर बैठे खिलाड़ियों को मैच फीस नहीं मिलती.
नई दिल्ली. आईपीएल 2025 (IPL 2025) की शुरुआत जब से हुई है मैच फीस की चर्चा हर तरफ हो रही है. मैच फीस को इसी साल से आईपीएल में लागू किया गया है. आपने सुना होगा कि कई खिलाड़ियों की मैच फीस काट ली गई हो या उसमें कुछ कटौती की गई हो. तो आज हम इसी के बारे में जानेंगे कि ये मैच फीस है क्या और यह किन खिलाड़ियों को दिया जाता है और इसकी रकम कितनी है.
आईपीएल में मैच फीस उन खिलाड़ियों को मिलती है जो मैदान में खेल रहे होते हैं. यानी कि जो प्लेइंग XI में और जो खिलाड़ी इंपैक्ट प्लेयर के रुप में उतरेगा उनको ही मैच फीस दी जाती है. बीसीसीआई ने खिलाड़ियों के लिए मैच फीस 7.5 लाख रुपए तय की है. यानी कि उन प्लेयर्स को हर मैच के 7.5 लाख रुपए मिलेंगे. जो खिलाड़ी बेंच पर बैठा रहेगा उसे एक रुपए भी नहीं मिलेगा.
जो खिलाड़ी बेंच पर बैठा रह जाएगा, उसे मैच फीस के रुप में एक रुपए भी नहीं मिलेंगे. हालांकि, आईपीएल ऑक्शन में वह जितने में बिका होगा वह पैसा उसके पास आ जाएगा. एक उदाहरण के तौर पर समझें तो मान लीजिए कि ऋषभ पंत लखनऊ के लिए नहीं खेल रहे हैं और वह बेंच पर बैठे हैं तो ऐसे में उन्हें उस मैच के लिए 7.5 लाख रुपए तो नहीं मिलेंगे. लेकिन ऑक्शन में उनपर जितनी बोली लगी (27 करोड़) होगी कि वह उनके अकाउंट में जाएंगे.
हर टीम के लिए खर्च होते हैं 90 लाख रुपए
मैच फीस देने के लिए हर टीम के लिए 90 लाख रुपए खर्च होते हैं. अगर बीसीसीआई हर 12 खिलाड़ी को 7.5 लाख देगा तो उसे कुल 90 लाख खर्च करने होंगे. वहीं, दोनों टीमों को इतने पैसे देने के लिए 1 करोड़ 80 लाख रुपए खर्च करने होते हैं. आईपीएल में कुल 74 मैच होते हैं. अगर इसे 1 करोड़ 80 लाख से गुणा किया जाए तो वह 1332000000 रुपए हो जाएगा. यानी कि पूरे आईपीएल भर में बीसीसीआई को 133 करोड़ से ज्यादा खर्च करने होते हैं.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
April 14, 2025, 16:59 IST
homecricket
IPL में मैच फीस किसको मिलती है, क्या ये ऑक्शन के पैसे से अलग होता है?



