Are your children trying to double the money? In Jhunjhunu, this was revealed when the child did not pay the money after making UPI payment..! – News18 हिंदी

रविन्द्र कुमार/झुंझुनूं. झुंझुनूं में छोटे-छोटे बच्चे यूपीआई पेमेंट के नाम पर दुकानदारों के साथ ठगी कर रहे है. पहले किसी भी दुकानदार से फोन पे करवाते है. फिर पेमेंट आने की बात कहकर दुकानदारों को चकमा देकर फरार हो जाते हैं. ताजा मामला झुंझुनूं के मण्डवा मोड़ का है. जहां करीब 10 से 12 साल का बच्चा ई-मित्र पर पहुंचा. दुकानदार से यूपीआई से साढे आठ हजार रुपए का पेमेंट करा लिया. उसके बाद पैसे नहीं दिए.
दुकान संचालक अजीत कुमार ने बताया कि उसकी मण्डावा मोड़ पर जेबी गर्ल्स कॉलेज के सामने ई-मित्र की दुकान है. गुरुवार को शाम करीब 6 बजे के करीब दस से 12 साल की उम्र का बच्चा आया. उसने आते ही साढे आठ हजार रुपए फोन पे करने की बात कही. उसे मैंने यूपीआई से पेमेंट कर दिया. जब कैश पैसे मांगे तो बच्चे ने मना कर दिया. बोला पैसे नहीं है, डबल होने पर दूंगा. उसके बाद दुकानदार ने बच्चे को वहीं बैठा लिया. धीरे-धीरे भीड़ एकत्रित हो गई. उसके बाद परिजन व पुलिस को सूचना दी तो मौके पर पुलिस पहुंची. अजीत कुमार ने बताया कि इस दौरान बच्चे के पास अनजान नंबरों से फोन आते रहे. सभी लोग पैसे की मांग कर रहे थे. इसके बाद एक युवक का और फोन आया, उसने बच्चे से पूछा तेरे पिता को पता चल गया क्या. बच्चा बोला हां तो बोला ठीक सुसाइड मत करना.
बच्चा बोला ऑनलाइन गेम में पैसे लगाता हूं
पकडे़ जाने के बाद बच्चे ने कहा कि वह ऑनलाइन गेम्स में डबल करने के लिए पैसे लगाता है. उसने बताया कि वह अपने पिता के फोन से कई बार ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कर चुका है. पैसा भी डबल हुआ है.
.
Tags: Crime News, Jhunjhunu news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : March 25, 2024, 08:44 IST