अमेरिका की एरियाना बनी राजस्थान की बहू, हिंदू रीति-रिवाज से हुआ विवाह, इस तरह हुआ प्यार और फिर की शादी

Last Updated:March 04, 2025, 08:04 IST
यूएसए की एरियाना ने भारतीय परंपरा से आदित्य अग्रवाल से राजस्थान में विवाह किया. एरियाना के परिवार ने भारतीय संस्कृति की सराहना की. सोशल मीडिया पर उनकी शादी की तस्वीरें वायरल हो रही हैं.X
हिंदू रीतिरिवाज से किया विवाह
हाइलाइट्स
एरियाना ने राजस्थान में हिंदू रीति-रिवाज से विवाह किया.एरियाना और आदित्य की मुलाकात यूएसए में हुई थी.सोशल मीडिया पर उनकी शादी की तस्वीरें वायरल हो रही हैं.
पाली. भारतीय सभ्यता व यहां की रीति-रिवाज है ही इतना खूबसूरत कि इसका जादू विदेशियों पर भी चलने लगा है. सात समंदर पार यूएसए की एरियाना ने सिरोही स्वरूपगंज के रहने वाले और वर्तमान में यूएसए में अमेजॉन वित्त प्रबंधक युवक आदित्य से भारतीय परंपरा व हिंदू रीति रिवाज से विवाह रचाया. हिंदू रीति रिवाज से यह शादी सादडी राणकपुर सड़क मार्ग एक निजी होटल में सम्पन्न हुई.
यूएसए अमेजॉन में वित्त प्रबंधक पद पर कार्यरत आदित्य की यूएसए में हुई कांफ्रेंस में एरियाना से मुलाकात हुई जो प्यार में बदल गई, जिसके बाद उन्होंने यूएसए विवाह नहीं करके भारत में हिंदू रीति-रिवाज से शादी रचाई. युवती के साथ उसके माता-पिता व 3 दर्जन परिजन यूएसए से विवाह समारोह में शामिल होने रणकपुर पहुंचे और नवदंपति को आशीर्वाद दिया. सोशल मीडिया पर इनके विवाह की तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं.
दोनों ने साथ निभाने के की खाई कसमेंदुल्हन एरियाना चिकित्सक है और उनकी आदित्य से मुलाकात यूएसए की एक कॉन्फ्रेंस में हुई थी जो प्यार में बदल गई.इसके बाद रविवार को धूमधाम से हिन्दू रीति रिवाज और भारतीय परंपरा के अनुसार दोनों एक दूजे के हो गए. कॉन्फ्रेंस दौरान आदित्य अग्रवाल से मिलने के बाद उसे इतनी प्रभावित हुई कि दोनों ने जीवन भर साथ निभाने की कसमें खाई और एक हो गए.
राजस्थान के स्वरूपगंज का रहने वाला है दुल्हाआदित्य अग्रवाल यूएसए अमेजॉन में प्रबंधक वित्त पद पर कार्यरत है जो कि स्वरूपगंज निवासी रेवती देवी-पूरणमल अग्रवाल के पौत्र एवं मुम्बई निवासी सीए सुमन मुरारीलाल अग्रवाल के पुत्र हैं. फालना निवासी सुरेश चंद्र व सुशील अग्रवाल के यहां आदित्य का ननिहाल है.
हिंदू रीति-रिवाज से हुआ विवाहयूएसए से डॉ एरियाना के माता-पिता टिमोथी व इवा 40 सदस्यों के साथ उदयपुर एयरपोर्ट पहुंचे यहां से रविवार सुबह सभी राणकपुर पहुंचे. भारतीय संस्कृति, सनातन परंपरा व हिन्दू विवाह पद्धति से सभी रस्मों का निर्वहन करते हुए डॉ एरियाना-आदित्य अग्रवाल ने जीवन भर साथ निभाने का वचन देते हुए एक दूसरे का हाथ थाम लिया.
विदेशियों की भारतीय संस्कृति और सनातन परपंरा की तारीफयूएसए से आये विदेशियों ने भारतीय संस्कृति व सनातन परंपरा से सम्पन्न विवाह रस्मो की खूब सराहना की और अविस्मरणीय पलों को मोबाइल कैमरों में कैद किया. सभी ने भारतीय परिधानों में सज धज कर हाथों में मेहंदी रचाई, सांस्कृतिक गीतों पर खूब नाच झूमकर नृत्य किया और विवाह की सभी रस्मो का आनंद लिया.
Location :
Pali,Pali,Rajasthan
First Published :
March 04, 2025, 08:04 IST
homerajasthan
अमेरिका की एरियाना बनी राजस्थान की बहू, हिंदू रीति-रिवाज से हुआ विवाह