आरिफ मोहम्मद खान बनाए गए बिहार के राज्यपाल, वीके सिंह बने मिजोरम के गवर्नर, अजय भल्ला को मिली मणिपुर की कमान
नई दिल्ली. पूर्व केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला को मंगलवार शाम मणिपुर का नया राज्यपाल नियुक्त किया गया, जहां मुख्य रूप से हिंदू मेइती बहुसंख्यक और ईसाई कुकी समुदाय के बीच पिछले एक साल से अधिक समय से समय-समय पर झड़पें हो रही हैं. राष्ट्रपति ने पांच राज्यों के लिए राज्यपालों की नियुक्ति की है. रिटायर सेना प्रमुख और पूर्व नरेंद्र मोदी सरकार में पूर्व केंद्रीय मंत्री वीके सिंह को मिजोरम का नया राज्यपाल नियुक्त किया गया है.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा मंगलवार को की गई राज्यपालों की नियुक्ति के तहत केरल और बिहार के राज्यपालों का भी ट्रांसफर हुआ है – केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद अब बिहार के राज्यपाल होंगे, जबकि बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर अब केरल के राज्यपाल होंगे.
राष्ट्रपति ने रघुबर दास का ओडिशा के राज्यपाल पद से इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. उनकी जगह मिजोरम के राज्यपाल डॉ. हरि बाबू कंभमपति को ओडिशा का नया राज्यपाल नियुक्त किया गया है. राष्ट्रपति भवन ने एक बयान में कहा गया है कि ये नियुक्तियां उस तारीख से प्रभावी होंगी, जिस दिन वे अपने-अपने कार्यालयों का कार्यभार संभालेंगे.
FIRST PUBLISHED : December 24, 2024, 21:40 IST