“अर्जी” का फर्स्ट शो हाउसफुल, संघर्ष को बयां करती है कहानी, इंटरनेशनल अवॉर्ड की मची है धूम

उदयपुर:- देश-विदेश में धूम मचा चुकी शॉर्ट फ़िल्म अर्ज़ी का रविवार को ग्रैंड प्रीमियर शो हुआ. यह फिल्म उदयपुर में ही बनायी गयी थी. भुवाणा स्थित थर्ड स्पेस के सिनेमाघर में हुए शो में 100 से ज्यादा दृष्टि बाधित और दिव्यांगजन शामिल हुए. यह फिल्म विपरीत परिस्थतियों में डटकर मुकाबला करने वालों की कभी हार नहीं होने का संदेश देती है. इस फिल्म को प्रज्ञा चक्षु अंध विद्यालय के स्टूडेंट्स के साथ नारायण सेवा संस्थान के दिव्यांगजनों ने देखा. फिल्म से सभी ने जीवन में पॉजीटिव एनर्जी के साथ काम करने की प्रेरणा ली.
इंटरनेशनल अवॉर्ड की बौछारउदयपुर शहर में बनी इस शॉर्ट फिल्म ने 13 इंटरनेशनल प्राइज जीतकर विशेष उपलब्धि हासिल की है. उदयपुर में फ़िल्म का पहला शो हॉउसफुल रहा है. फिल्म के प्रीमियर के बाद चार दिव्यांगों ने अपने संघर्ष की कहानी सुनाई. वे सभी दिव्यांग होने के बावजूद समाज में मिसाल पेश करते हुए लोगों के लिए प्रेरणा बने हैं. इसमें उदयपुर के आरएएस अधिकारी दीपक मेहता, अर्थ ग्रुप के डॉ अरविन्दर सिंह और प्रदेश में पहली बार दिव्यांग बूथ का जिम्मा संभालने वाले संजय पानेरी के साथ 78 बार रक्तदान करने वाले कंचन चटर्जी शामिल हैं.
ये भी पढ़ें:- ‘पहले ही प्रयास में बने IAS, पढ़ाई में थे अव्वल’…कौन हैं बिहार के नए मुख्य सचिव? छोटे भाई ने बताया पूरा सफर
सच्ची घटना पर आधारितफिल्म निदेशक अभिषेक जोशी ने बताया कि इसमें क्राइम पेट्रोल फेम गुलशन पांडे , उदयपुर के रमेश नागदा, प्रिया मिश्रा, मोहसीन खान और प्रशांत पुरोहित ने अभिनय किया है. फिल्म की शूटिंग यश साहू ने की है और म्यूजिक शाहनवाज़ खान ने दिया है. इस फ़िल्म की कहानी सत्य घटना पर आधारित है, जिसे बांसवाड़ा के हिमांशु भट्ट ने लिखी है. उन्होंने बताया कि फिल्म को केवल दो दिन कि मेहनत के बाद विद्याभवन पोलिटेक्निक कॉलेज की लाइब्रेरी में शूट किया गया है. इसे प्रीमियर शो के बाद यूट्यूब पर रिलीज किया गया.
Tags: Local18, Rajasthan news, Udaipur news
FIRST PUBLISHED : October 23, 2024, 13:32 IST