पहले ही मैच में अर्जुन तेंदुलकर को आया गुस्सा, स्टोइनिस को दिखाया एग्रेसन, मार्कस ने ऐसे किया रिप्लाई
नई दिल्ली. लखनऊ सुपरजायंट्स ने अपने आखिरी लीग मैच में मुंबई इंडियंस को 18 रन से हराकर आईपीएल 2024 से विदाई ली. एलएसजी के बड़े स्कोर के नीचे मुंबई के बल्लेबाज दब गए और ये मैच हार गए. मुंबई इंडियंस की प्लेइंग XI हैरान कर देने वाली थी. क्योंकि उन्होंने मुकाबले में अर्जुन तेंदुलकर को मौका दिया था. हालांकि, अर्जुन अपना 4 ओवर भी पूरा नहीं फेंक सके थे. वह आईपीएल 2024 में अपना पहला मैच खेल रहे थे इसके बावजूद उनमें अग्रेशन की कमी नहीं थी.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें अर्जुन तेंदुलकर का अग्रेसन दिखाई दे रहा है. अर्जुन मार्कस स्टोइनिस पर अपनी भड़ास निकालते दिखाई दे रहे हैं. हालांकि, मार्कस स्टोइनिस भी चुप रहने वाले में से नहीं थे. उन्होंने भी अर्जुन को रिप्लाई देते हुए कुछ कहा. जो वीडियो में साफ सुनाई नहीं दे रहा. तेज गेंदबाज अर्जुन तेंदुलकर ने अपने कोटे के तीसरे ओवर की दूसरी गेंद फेंकने के बाद रिटायर्ड हर्ट हो गए. अर्जुन को अचानक पैर में कुछ समस्या आई जिसके बाद वह फीजियो के साथ ग्राउंड से बाहर चले गए.
FIRST PUBLISHED : May 18, 2024, 09:55 IST