अरमान मलिक ने अदनान शेख के खोले राज, उंगलियों को अपनी नाक पर किया ऐसा इशारा, मचा गया हंगामा
नई दिल्ली. ‘बिग बॉस ओटीटी 3′ (Bigg Boss OTT 3) हमेशा की तरह इस बार भी काफी विवादों में बना हुआ है. घर में नए सदस्यों की एंट्री और बाहर होने का सिलसिला जारी है. बीते एपिसोड में कंटेस्टेंट चंद्रिका दीक्षित घर से बाहर हो चुकी हैं. चंद्रिका के बाहर होते ही घर में वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट अदनान शेख की एंट्री हो चुकी हैं. घर में आते ही अदनान शेख ने तबाही मचा दी है. वो एक के बाद एक ऐसे खुलासे कर रहे हैं, जिससे घर वालों की नींद उड़ गई हैं. वहीं बिग बॉस उन्हें लगातार टोक रहे हैं कि वो ऐसा न करें. हालांकि, वो बिग बॉस की चेतावनी को इग्नोंर कर घर वालों पर टोंट कर रहे हैं.
इसी बीच अरमान मलिक ने अदनान और उनकी टीम की को लेकर कुछ ऐसा कह दिया है, जिससे बाहर की दुनिया में बवाल खड़ा हो गया है. टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, अरमान ने अदनान पर नशीली दवाओं के सेवन और दुरुपयोग का संकेत दिया. अरमान ने घरवालों के सामने दावा कि अदनान शेख और उनकी टीम के ड्रग्स में लिप्त है.
शो के लेटेस्ट एपिसोड में अरमान मलिक ने अदनान की बैकग्राउंड के बारे में एक बड़ा खुलासा किया. दीपक चौरसिया के साथ बातचीत में अरमान ने खुलासा किया कि वह अदनान और उसकी टीम के बारे में ऐसे काले रहस्य जानते हैं, जिसे कोई नहीं जानता है. बातचीत में, अरमान ने खुलासा किया कि वह अदनान शेख की टीम ड्रग्स में लिप्ट हैं. रिपोर्ट के अनुसार, अरमान मलिक ने सीधे तौर पर ये बात नहीं कही. हालांकि, उन्होंने ड्रग्स लेने का संकेत दिया. उन्होंने अपनी उंगलियों को अपनी नाक की ओर जैसे ही किया, दीपक चौरसिया समझ जाते हैं कि अरमान क्या बताने की कोशिश कर रहे हैं.