Army Chief Upendra Dwivedi: ‘ट्रंप को खुद नहीं पता कल क्या करेंगे’ आर्मी चीफ उपेंद्र द्विवेदी का तंज, बोले- भविष्य अनिश्चित और खतरनाक

Last Updated:November 02, 2025, 00:01 IST
Army Chief General Upendra Dwivedi: जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने रीवा में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का जिक्र करते हुए युद्ध की चुनौतियों पर जोर दिया. इस दौरान उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप पर उनके बयानों को लेकर तंज कसा, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि भारत-पाकिस्तान में सीजफायर उनकी बदौलत हुआ.
सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने कहा कि वर्तमान में हमें कई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है. (पीटीआई)
नई दिल्ली: सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने शनिवार को मध्य प्रदेश में अपने होमटाउन रीवा में एक सभा को संबोधित किया, जहां उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर पर बात की, युद्ध के भविष्य के बारे में बताया, और यहां तक कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर उनके अप्रत्याशित बयानों और भारत-पाकिस्तान के बीच शांति के लिए मध्यस्थता करने के हालिया दावों को लेकर तंज भी कसा. टीआरएस कॉलेज में एक कार्यक्रम में बोलते हुए, जनरल द्विवेदी ने उभरती हुई वैश्विक चुनौतियों की अनिश्चितता और जटिलता पर ज़ोर दिया. उन्होंने कहा, “…भविष्य की चुनौतियां आ रही हैं. वे हैं अस्थिरता, अनिश्चितता, जटिलता और अस्पष्टता… आपको और मुझे बिल्कुल नहीं पता कि भविष्य में क्या होने वाला है.”
फिर उन्होंने आगे कहा, “आज ट्रंप क्या कर रहे हैं? मुझे लगता है कि ट्रंप को भी नहीं पता कि वह कल क्या करने वाले हैं. चुनौतियां इतनी तेज़ी से आ रही हैं कि जब तक आप एक पुरानी चुनौती को समझने की कोशिश करते हैं, एक नई चुनौती सामने आ जाती है, और हमारी सेना को भी ऐसी ही सुरक्षा चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. चाहे वह बॉर्डर पर हो, आतंकवाद हो, प्राकृतिक आपदाएं हों, या साइबर वॉरफेयर हो. जो नई चीज़ें शुरू हुई हैं: स्पेस वॉरफेयर, सैटेलाइट, केमिकल, बायोलॉजिकल, रेडियोलॉजिकल, और इन्फॉर्मेशन वॉरफेयर. जिस तरह से अफवाहें फैलाई जाती हैं… जैसा कि आपने ऑपरेशन सिंदूर में सुना, कराची पर हमला हुआ है. ऐसी बहुत सारी खबरें आईं, जो हमें भी खबर जैसी ही लगीं. यह कहां से आया, किसने किया?… इन सभी चुनौतियों के दायरे में, आपको ज़मीन, आसमान, पानी और तीनों पर काम करना है…”
रीवा में रिपोर्टर्स से बात करते हुए जनरल द्विवेदी ने ज़ोर देकर कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में भारत ने पड़ोसी देश में सिर्फ़ आतंकवादी इंफ्रास्ट्रक्चर को ही तबाह किया. 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में, भारत ने 7 मई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ लॉन्च किया, जिसमें पाकिस्तान के कब्ज़े वाले इलाकों में आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया गया. इन हमलों के बाद चार दिनों तक ज़बरदस्त झड़पें हुईं, जो 10 मई को मिलिट्री एक्शन रोकने की सहमति के साथ खत्म हुईं. आर्मी चीफ ने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर सफल रहा क्योंकि हमने अपने सिद्धांतों और टेक्नोलॉजी की मिली-जुली ताकत से लड़ाई लड़ी. हमने यह पक्का किया कि पाकिस्तान में किसी भी बेगुनाह नागरिक को नुकसान न हो. हमने सिर्फ़ आतंकवादियों और उनके आकाओं को ही निशाना बनाया.”
Rakesh Ranjan Kumar
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h…और पढ़ें
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h… और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
Rewa,Madhya Pradesh
First Published :
November 01, 2025, 23:47 IST
homenation
‘ट्रंप को खुद नहीं पता कल क्या करेंगे’ आर्मी चीफ का तंज, बोले- भविष्य अनिश्चित



