Army Day Parade Jaipur | Girls NCC Cadets March Past | NCC Cadets Army Day | Jaipur Army Day Celebration | NCC Rajasthan News | Indian Army Day 2026 | Women in NCC

जयपुर: जयपुर में पहली बार होने जा रही भारतीय सेना की भव्य परेड के लिए जयपुर में भव्य तैयारियां चर रही हैं, जयपुर के जगतपुरा स्थित महला रोड़ पूरी तरह देशभक्ति के रंग में रंग चुका हैं जहां कड़ाके की ठंड के बीच अनुशासन, शौर्य, पराक्रम के अद्भुत संगम में भारतीय सेना के जवान 15 जनवरी को होने वाली मुख्य परेड की तैयारी में जुटे हैं, जिसमें इस भव्य परेड में सैन्य टुकडिय़ों के मार्च से लेकर हेलीकॉप्टरों जैसे लड़ाकू विमानों की फ्लाई-पास्ट और टैंक, मिसाइल, ड्रोन जैसे भव्य आधुनिक हथियारों और भारतीय सेना के जवानों की क्षमताओं और ताक का प्रदर्शन लोगों को देखने को मिलेगा. जगतपुरा महला रोड़ पर आज से आर्मी डे परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल परेड की शुरुआत हो चुकी हैं.
जिसमें राजपूत रेजीमेंट,सिख रेजीमेंट, भैरव कमांडो और अलग-अलग सेन्य घुड़सवारों सहित 7 रेजीमेंट की टुकड़िया, आर्मी बैंड, डॉग्स और रोबोटिक्स का स्पेशल ड्रिल शो, पैराग्लाइडिंग जैसी तमाम शोर्य और पराक्रम की झलक दिखाई देगी. जयपुर में इस आर्मी डे परेड में भारतीय सेना के जवानों के साथ राजस्थान सहित 6 राज्यों के 148 एनसीसी कैडेट्स भी परेड में अपने अनुशासन और शोर्य की प्रस्तुति देंगे. जिसमें जयपुर के NCC कैडेट्स भी शामिल होंगे.
सेना के जवानों के साथ होगी NCC की भव्य परेड15 जनवरी को जयपुर में होने जा रही भव्य आर्मी परेड में भारतीय सेना के जवानों की परेड के साथ एनसीसी के कंटिनजेंट में भी भव्य मार्च पास्ट और एनसीसी की बैंड के साथ शामिल होंगे, जिसके लिए पहली बार इस परेड में राजस्थान निदेशालय के अंडर अलग-अलग बटालियन के एनसीसी कैडेट्स भी शामिल होंगे. जिसके लिए कैडेट्स रोज 8 से 10 घंटे की प्रैक्टिस कर रहे हैं. लोकल-18 ने जयपुर के भवानी निकेतन कॉलेज में पहुंच कर यहां आर्मी डे परेड और प्रदर्शनी में अलग-अलग बटालियन और रेजीमेंट के NCC शामिल होने वाले NCC कैडेट्स से बात की तो वह बताते हैं कि जयपुर में होने जा रही आर्मी डे की भव्य परेड और प्रदर्शनी में NCC के कैडेट्स भी भारतीय सेना के जवानों के साथ कदम से कदम मिलाकर मार्च-पास्ट करेंगे और आर्मी डे के सभी कार्यक्रमों सेना के जवानों के साथ वॉलिंटियर के रूप में अपने अनुशासन के साथ सहयोग करेंगे. आपको बता दें आर्मी डे परेड के लिए जयपुर में 4 निदेशालय से कैडेट्स शामिल होंगे जिनमें गुजरात, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश सहित राजस्थान के कैडेट्स शामिल हैं.
परेड में खासतौर पर जयपुर NCC की अलग-अलग बाटालियन और रेजीमेंट से टॉप 148 कैडेट्स 15 जनवरी को मुख्य समारोह में एनसीसी के कंटिनजेंट में कैडेट्स मार्च पास्ट करेंगें जिसमें ख़ासतौर पर सेना के जवानों के साथ परेड में गर्ल्स कैडेट्स शामिल होगी जो भारतीय सेना में महिलाओं की बढ़ती भूमिका और नारी शक्ति प्रदर्शन करेंगी.
कपूरथला पंजाब और पिलानी बैंड की धुनों का गुंजेगा स्वरआर्मी डे परेड के दौरान पंजाब के कपूरथला सैनिक स्कूल का एनसीसी बॉयज बैंड मार्च पास्ट करेगा. संभवतः ये पहला मौका होगा जब जयपुर में यह बैंड परफॉर्म करेगा. इसके साथ ही हर वर्ष दिल्ली के राष्ट्र स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में कर्तव्य पथ प्रस्तुति देने वाले बिड़ला बालिका विद्यापीठ पिलानी गर्ल्स बैंड का दस्ता भी शामिल होगा. 3 किमी. के मार्च के दौरान ये 8 धुनें बजाएंगे. इनमें ‘सारे जहां से अच्छा, ‘कदम कदम बढ़ाए जा, सैम बहादुर, ‘भारत के जवान, ‘ताकत वतन की हमसे हैं’ और ‘विजय भारत’ जैसी धुनें शामिल होंगी.
परेड में खासतौर पर सैनिक स्कूल कपूरथला बॉयज और पिलानी गर्ल्स बैंड द्वारा परेड में वंदे मातरम् धुन का स्वर गुंजेगा. जयपुर में महला रोड़ स्थित परेड और भवानी निकेतन कॉलेज में शुरू हुई ‘Know Your Army’ यानी ‘अपनी सेना को जानें’ प्रदर्शनी में प्रेक्टिस करने के लिए NCC केडेट्स जुटे हुए हैं.



