जयपुर में आर्मी डे परेड की सुरक्षा और रजिस्ट्रेशन

Last Updated:January 08, 2026, 12:09 IST
Jaipur News: जयपुर के महला रोड पर 15 जनवरी को होने वाली 78वीं आर्मी डे परेड के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. 55 हजार लोगों का वेरिफिकेशन हुआ है और ड्रोन-पतंगबाजी पर रोक लगा दी गई है. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं.
ख़बरें फटाफट
जयपुर. गुलाबी नगरी जयपुर पहली बार 78वीं ‘आर्मी डे’ परेड की मेजबानी करने जा रहा है. इस ऐतिहासिक पल के लिए जगतपुरा स्थित महला रोड को पूरी तरह से सैन्य छावनी और एक अभेद्य किले में तब्दील कर दिया गया है. कड़ाके की सर्दी और घने कोहरे के बीच सेना के जवान पिछले एक सप्ताह से लगातार अभ्यास कर रहे हैं. 9 जनवरी से सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक महला रोड पर फुल ड्रेस रिहर्सल होगी, जबकि मुख्य समारोह 15 जनवरी को आयोजित किया जाएगा. इस भव्य परेड में भारतीय सेना के टैंक, मिसाइल, आधुनिक ड्रोन तकनीक और लड़ाकू विमानों का फ्लाई-पास्ट आकर्षण का केंद्र रहेगा.
सुरक्षा की दृष्टि से परेड स्थल के 6 किलोमीटर के दायरे को ‘हाई सिक्योरिटी जोन’ घोषित किया गया है. यहाँ सुरक्षा व्यवस्था को तीन स्तरों (Three-Layer Security) में बांटा गया है. बाहरी घेरे की जिम्मेदारी राजस्थान पुलिस और RAC के पास है, मध्य घेरा पैरामिलिट्री फोर्स संभाल रही है, जबकि आंतरिक सुरक्षा की कमान खुद भारतीय सेना के पास है. परेड रूट की सभी ऊंची इमारतों पर लाल झंडे लगाकर मार्किंग की गई है, जहाँ सेना के कमांडो और स्नाइपर्स दूरबीन के साथ हर गतिविधि पर पैनी नजर रखेंगे.
ड्रोन और पतंगबाजी पर रोक, 55 हजार का वेरिफिकेशन
हवाई सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 5 किलोमीटर के एरिया को ‘नो फ्लाई जोन’ बनाया गया है. यहाँ ड्रोन उड़ाने और मकर संक्रांति के चलते पतंगबाजी करने पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया है, ताकि लड़ाकू विमानों के फ्लाई-पास्ट में कोई बाधा न आए. सुरक्षा को पुख्ता करने के लिए पुलिस की 300 टीमों ने इलाके के 55 हजार से अधिक किराएदारों, घरेलू सहायकों और दुकानदारों का पुलिस वेरिफिकेशन किया है. जयपुर पुलिस और सेना की स्पेशल टीमें सादा वर्दी में होटलों और धर्मशालाओं की भी निगरानी कर रही हैं.
आमजन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और दिशा-निर्देश
परेड देखने के इच्छुक लोगों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन अनिवार्य कर दिया गया है. लोग sso.rajasthan.gov.in पर जाकर ‘Army Day Parade Registration’ विकल्प के माध्यम से 14 जनवरी तक बुकिंग कर सकते हैं. एक व्यक्ति अधिकतम दो रजिस्ट्रेशन कर सकता है. 9, 11, 13 और 15 जनवरी के कार्यक्रमों के लिए सुबह 8:45 बजे तक पहुंचना अनिवार्य होगा. पुलिस ने अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत हेल्पलाइन नंबर 100, 112 या 7300363636 पर दें.
About the Authorvicky Rathore
Vicky Rathore is a multimedia journalist and digital content specialist with 8 years of experience in digital media, social media management, video production, editing, content writing, and graphic, A MAJMC gra…और पढ़ें
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
First Published :
January 08, 2026, 12:09 IST
homerajasthan
जयपुर में आर्मी डे परेड की तैयारियां तेज, जमीन से आसमान तक कड़ी सुरक्षा…



