China puts hold on proposal by India, US at UN to blacklist Pakistan-b | भारत-अमरीका की कोशिश बेकार, चीन ने UN में आतंकी हाफिज सईद के बेटे को ब्लैकलिस्ट होने से रोका

भारत सरकार ने इसी साल अप्रैल में हाफिज तलहा सईद को आतंकवादी घोषित किया है, जो हाफिज सईद के बेटे साथ आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का प्रमुख नेता भी है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बीते 4 महीनों में चीन ने 5वीं बार आतंकियों को ब्लैकलिस्टेड सूची में डालने के प्रस्ताव का विरोध किया है।

गृह मंत्रालय ने एक अधिसूचना जारी करते हुए बताया है कि भारत और अफगानिस्तान में भारतीय हितों खिलाफ काम करता है, जिसके लिए वह लश्कर-ए-तैयबा में भर्ती, पैसे का संग्रह और हमलों को अंजाम देने की योजना बनाता रहता है। हाफिज तलहा सईद लश्कर का एक बड़ा नेता है और आतंकवादी संगठन LeT के मौलवी विंग का प्रमुख है।
आतंकी पिता की तरह भारत के खिलाफ जहर उगलता है आतंकी तलहा
आतंकी हाफिज तलहा सईद अपने आतंकी पिता की तरह भारत के खिलाफ जहर उगलता है। वह लगातार भारत के जम्मू-कश्मीर को लेकर विवादित बयान देने के साथ लोगों को भड़काने की कोशिश करता रहता है। साल 2007 में उसका एक वीडियो पूरी दुनिया के सामने आया था, जिसमें उसने जम्मू-कश्मीर में हर कीमत पर जेहाद फैलाने की बात कही थी।
26/11 मुंबई आतंकी हमले का मास्टरमाइंड है आतंकी हाफिज सईद
आतंकी हाफिज सईद 26/11 मुंबई आतंकी हमले का मास्टरमाइंड है, जिसमें उस समय 166 लोगों की मौत हुई थी। इस हमले के बाद भारत के बाद अमरीका ने भी उसे आतंकी घोषित किया है।
‘खुफिया एजेंसी ने आतंकी मॉड्यूल को किया विफल’, केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा- मोदी सरकार जीरो टॉलरेंस के साथ कर रही काम