जम्मू कश्मीर में आतंकी वारदातों की रोकथाम के लिए सेना अलर्ट पर है.

Last Updated:April 18, 2025, 16:55 IST
JAMMU ARMY CIVILIAN SCUFFUL: जम्मू कश्मीर से आतंकियों को खत्म करने के लिए सेना ने ऑपरेशन ऑल आउट जारी है. पूरी सेना अलर्ट पर है. इनपुट के आधार पर सेना एक्शन लेती है. रोड पर चेकपोस्ट लगाकर हर गाड़ी की लताशी लेती …और पढ़ें
जम्मू मे चेकिंग के दौरान सेना के साथ हाथापाई
हाइलाइट्स
सेना और नागरिकों के बीच हाथापाई का वीडियो वायरल हुआ.सेना ने बयान जारी कर घटना की जांच शुरू की.सेना ने हथियार छीनने की कोशिश का आरोप लगाया.
JAMMU: जम्मू कश्मीर में आतंकी वारदातों की रोकथाम के लिए सेना और सुरक्षाबल अलर्ट पर है. जैसे ही कोई इनपुट मिलता है सर्च ऑपरेश शुरू कर दिया जाता है. सड़क पर नाका लगाकर हर गाड़ी के चेकिंग की जाती है. ऐसे ही एक नाके के दौरान सेना के साथ कुछ लोगों की हाथापाई हो गई. घटना बीती रात का है. घटना का वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. राजौरी इलाके के वायरल वीडियो में सेना पर आरोप लगााया है कि एक प्रोफेसर और उनके साथ और उनके परिजनों के साथ सेना के जवानों ने मारपीट की है. महबूबा मुफ्ती ने सोशल मीडिया पर विडियों शेयर कर सेना वरिष्ठ अधिकारियों से सैनिकों पर उचित कार्रावई करने की मांग की है. इस घटना पर सेना का भी आधिकारिक बयान जारी किया. इसमें पूरी घटना का सच बताया गया.
वायरल विडियों पर सेना का बयानघटना पर सेना ने जो बयान जारी किया वह सच में चौकाने वाला था. सेना के मुताबिक नौशेरा के उस संवेदनशील इलाके में गाड़ी के जरिए आतंकियों के संभावित मूवमेंट का इनपुट मिला था. उसी के आधार पर सेना ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया. सेना के मुताबिक प्रारंभिक जानकारी से पता चला है कि जांच के लिए रोके जाने पर व्यक्ति ने ड्यूटी पर तैनात सैनिक के हथियार को छीनने की कोशिश की और हाथापाई भी हुई. सेना ने मामले की जांच शुरू कर दी है और जो भी दोषी पाया गया उसके खिलाफ मौजूदा कानून के तहत कार्रवाई भी की जाएगी.
जम्मू में सेना अलर्ट परपिछले साल पाकिस्तान ने जम्मू में आतंकी घटनाओं को बढ़ाया था. खुद थलसेना प्रमुख ने पाकिस्तान का नाम लेते हुए साफ कहा था कि जम्मू कश्मीर में हिंसा सिर्फ पाकिस्तान फैला रहा है.जम्मू में बढ़ी घटनाओं के मद्देनजर पिछले साल 15 हजार से ज्यादा ट्रुप को डिप्लॉय किया है. इसके चलते आतंकवादी घटनाओं में कमी आई है. गर्मियों की शुरूआत से ही आतंकियों की गतिविधियां नजर आने लगी है. खुद देश के गृहमंत्री अमित शाह ने इसी महीने की शुरूआत में जम्मू कश्मीर का दौरा किया था और सुरक्षा हालातों की समीक्षा भी थी. सेना के वरिष्ठ अधिकारी भी लगातार फॉर्वर्ड पोस्ट का दौरा कर रहे हैं. इस साल जनवरी से लेकर अप्रैल तक सेना ने 8 आंतंकियों को मार गिराया. पिछले साल से पाकिस्तान ने कश्मीर के अलावा आतंकी घटानाओं को जम्मू के इलाके में काफी तेजी से बढ़ाया है. इस साल अब तक मारे गए 8 आतंकियों में से 7 साउथ पीर पंजाल रेंज यानी जम्मू के इलाके में है. पिछले साल के आंकड़ो के मुताबिक जम्मू कश्मीर में कुल 73 आतंकियों को अलग अलग एनकाउंटर में ढेर किया गया था. मारे गए आतंकियों में 60 फीसदी पाकिस्तानी थे. जितने आतंकी अभी जम्मू कश्मीर में मौजूद है उनमें से 80 फीसदी पाकिस्तानी है.
First Published :
April 18, 2025, 16:50 IST
homejammu-and-kashmir
सेना से हथियार छीनने की कोशिश, हो गई हाथापाई, वीडियो हो गया वायरल