Army Symphony Band: चंबल रिवर फ्रंट पर आर्मी के सिम्फनी बैंड की प्रस्तुति, ‘एक शाम संगीत के नाम’ में जुटे शहरवासी

Agency: Rajasthan
Last Updated:February 22, 2025, 19:46 IST
Army Symphony Band: कोटा शहर के चंबल रिवर फ्रंट पर पहली बार भारतीय सेना के द्वारा सिम्फनी बैंड का आयोजन हुआ. भारतीय सेना के दक्षिण पश्चिमी कमांड अलंकरण समारोह में इस बैंड आयोजन रखा गया. आर्मी सिम्फनी बैंड के द्…और पढ़ेंX
एजुकेशन सिटी कोटा
हाइलाइट्स
चंबल रिवर फ्रंट पर पहली बार आर्मी सिम्फनी बैंड का आयोजन.बॉलीवुड गीत और देशभक्ति धुनों का प्रदर्शन किया गया.सेना के अधिकारी, परिवार और शहरवासी कार्यक्रम में शामिल हुए.
कोटा. शहर के चंबल रिवर फ्रंट पर पहली बार भारतीय सेना के सिम्फनी बैंड का आयोजन हुआ. यह आयोजन भारतीय सेना के दक्षिण पश्चिमी कमांड अलंकरण समारोह के तहत किया गया. आर्मी सिम्फनी बैंड ने बॉलीवुड गीतों और देशभक्ति धुनों का प्रदर्शन किया. इस मौके पर सेना के अधिकारी अपने परिवार के साथ चंबल रिवर फ्रंट पहुंचे, साथ ही शहर के लोग और स्टूडेंट्स ने भी इस कार्यक्रम का खूब आनंद लिया.
पहली बार हुआ आयोजन भारतीय सेना के दक्षिण पश्चिमी कमांड अलंकरण समारोह में एक संगीतमय कार्यक्रम भी रखा गया, जिसमें आर्मी सिम्फनी बैंड ने बॉलीवुड और देशभक्ति धुनों का प्रदर्शन किया. कोटा के चंबल रिवर फ्रंट पर यह पहली बार हुआ कि अलंकरण समारोह के हिस्से के रूप में आर्मी सिम्फनी बैंड का कॉन्सर्ट आयोजित किया गया. यह कार्यक्रम जनता के लिए भी खुला था. स्टूडेंट्स और शहरवासियों ने इस मंत्रमुग्ध कर देने वाले सिम्फनी बैंड कॉन्सर्ट के लिए सेना की सराहना की.
राजनीतिक कार्यक्रमों में भी भारत का प्रतिनिधित्वएक आर्मी अधिकारी ने बताया कि भारतीय सेना का यह आधिकारिक संगीत बैंड है, जो सेना के बड़े कार्यक्रमों में सेना प्रमुख का प्रतिनिधित्व करता है. यह बैंड भारत में होने वाले सेना के कार्यक्रमों और अहम राजनीतिक कार्यक्रमों में भी भारत का प्रतिनिधित्व करता है. यह बैंड भारत के बाहर भी कई देशों में सैन्य संगीत समारोहों में हिस्सा ले चुका है.
चंबल रिवर फ्रंट पर ‘एक शाम संगीत के नाम’ आयोजित इस बैंड में सेलो, वायलस और वायलिन से बना एक स्ट्रिंग सेक्शन है. आज के अलंकरण समारोह के बाद एक शाम संगीत के नाम चंबल रिवर फ्रंट पर आयोजित की गई, जिसमें आर्मी सिम्फनी बैंड ने देशभक्ति संगीत, धुनें और बॉलीवुड गीत बजाए. यहां आने वाले स्टूडेंट्स, सेना के परिवार और शहरवासियों ने जमकर आनंद लिया.
First Published :
February 22, 2025, 19:46 IST
homerajasthan
चंबल रिवर फ्रंट पर सिम्फनी बैंड प्रस्तुति, ‘एक शाम संगीत के नाम’ का आयोजन