Army will decide the political picture with three major parties | पाकिस्तान के चुनाव में तीन प्रमुख पार्टियों साथ सेना तय करेगी सियासी तस्वीर

जयपुरPublished: Feb 06, 2024 12:07:10 am
मुख्य मुकाबला पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पाकिस्तान मुस्लिम लीग (पीएमएल-एन), जेल में बंद इमरान खान की पाकिस्तान तहरीके इंसाफ (पीटीआइ) और बिलावल भुट्टो की अगुवाई वाली पाकिस्तान पीपल्स पार्टी (पीपीपी) के बीच है।
कराची में रोड शो करते पीपीपी के बिलावल भुट्टो।
इस्लामाबाद. पाकिस्तान में दो दिन बाद यानी 8 फरवरी को होने वाले आम चुनाव के लिए सभी राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है। मुख्य मुकाबला पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पाकिस्तान मुस्लिम लीग (पीएमएल-एन), जेल में बंद इमरान खान की पाकिस्तान तहरीके इंसाफ (पीटीआइ) और बिलावल भुट्टो की अगुवाई वाली पाकिस्तान पीपल्स पार्टी (पीपीपी) के बीच है। लेकिन चौथे किरदार को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता और वह है पाकिस्तानी फौज, जो पाकिस्तान की राजनीति में विशेष भूमिका रहती है।