Rajasthan
रेगिस्तान का ‘आक’ बनेगा सेना का कवच! -40°C में भी गर्म रखेगा नया जैकेट और टेंट

Aak Desert Plant Benefits: रेगिस्तान में मिलने वाला साधारण आक (Aak Plant) अब भारतीय सेना के लिए गेमचेंजर बन रहा है. वैज्ञानिकों ने इस पौधे से ऐसा फाइबर विकसित किया है जो -40°C तक शरीर को गर्म रख सकता है. इसी फाइबर से जैकेट, दस्ताने, जुराब और टेंट तैयार किए जाएंगे. यह तकनीक सस्ते, हल्के और इको-फ्रेंडली सैन्य गियर का नया युग शुरू करेगी.



