Aroda’s letter to Scindia, demand international flight Udaipur | राजसिको अध्यक्ष अरोड़ा का सिंधिया को पत्र, उदयपुर से अन्तरराष्ट्रीय उडान शुरू करने की मांग
राजस्थान लघु उद्योग निगम के अध्यक्ष राजीव अरोड़ा ने उदयपुर क्षेत्र के पर्यटन और उद्योग को बढावा देने के लिए भारत सरकार के नागरिक उड्यन एवं विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को पत्र लिखा है।
राजस्थान लघु उद्योग निगम के अध्यक्ष राजीव अरोड़ा ने उदयपुर क्षेत्र के पर्यटन और उद्योग को बढावा देने के लिए भारत सरकार के नागरिक उड्यन एवं विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को पत्र लिखा है। पत्र में उदयपुर से खाडी देशों दुबई, आबूधाबी, दोहा, अमीरात इतेहाग, कत्तर आदि के लिए अन्तर्राष्ट्रीय हवाई उडान प्रारंभ कराने का अनुरोध किया है।
अरोड़ा ने बताया कि उदयपुर के स्थानीय औद्योगिक संगठनों की लम्बे समय से मांग रही है कि उदयपुर हवाई अड्डे से घरेलू उडान के साथ-साथ अन्तर्राष्ट्रीय उडान प्रारंभ की जाए। अरोड़ा ने कहा कि अन्तर्राष्ट्रीय हवाई उडान प्रारंभ होने से उदयपुर भारत ही नहीं अपितु विश्व भर के पर्यटकों के लिए पसन्दीदा पर्यटक स्थल बन जायेगा। गत कई दशको से कई बडे औद्योगिक घरानो, सेलीब्रेटीज, फिल्मी हस्तियों इत्यादि द्वारा अपने पारिवारिक शादी व मांगलिक कार्य का आयोजन करने के लिए उदयपुर का चयन किया जा रहा है। विश्व में ग्रीन मार्बल भी केवल उदयपुर क्षेत्र में उपलब्ध है, जिसकी खाडी देशों में भारी मांग रहती है। उदयपुर, बांसवाडा, डूंगरपुर आदि क्षेत्रों के हजारों युवा खाडी देशों में रोजगार के लिए जाते हैं इससे देश में विदेशी मुद्रा की वृद्वि होती है। उदयपुर में अन्तर्राष्ट्रीय हवाई सेवा नहीं होने के कारण यहां के उद्योगपतियों, पर्यटकों व युवाओं को अहमदाबाद या मुम्बई जाना पडता हैं। अरोडा ने कहा कि उदयपुर से खाडी देशो की सीधी उडान प्रारंभ करने से दक्षिणी राजस्थान का विकास होगा।
राजसिको अध्यक्ष अरोड़ा का सिंधिया को पत्र, उदयपुर से अन्तरराष्ट्रीय उडान शुरू करने की मांग