Arogya Maa Yojana: राजस्थान में ‘मां’ को मिला 3500 करोड़ रुपया, बदल जाएगी स्वास्थ्य सुविधाओं की तस्वीर, बाहर भी फ्री इलाज

Agency: Rajasthan
Last Updated:February 20, 2025, 18:58 IST
Maa Arogya Yojna: राजस्थान सरकार जल्द ही नई आयुष नीति लागू करेगी, इसके तहत गांवों को ‘आयुष्मान आदर्श गांव’ घोषित किया जाएगा. प्रत्येक गांव को 11 लाख रुपये की वित्तीय सहायता दी जाएगी, जिससे ग्रामीण स्तर पर भी आय…और पढ़ेंX
मा फंड योजना
हाइलाइट्स
राजस्थान सरकार द्वारा अब अन्य राज्यों में भी मिलेगा मुफ्त इलाजघोषित किया गया 3,500 करोड़ रुपये का ‘मां फंड’70 वर्ष से अधिक आयु के लिए नए हेल्थ इंश्योरेंस पैकेज
उदयपुर. राजस्थान सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं में बड़ा कदम उठाते हुए ‘मुख्यमंत्री आरोग्य मां योजना’ के तहत राज्य के नागरिकों को अन्य राज्यों में भी मुफ्त इलाज की सुविधा देने का निर्णय लिया है. इसके लिए वित्त मंत्री दीया कुमारी ने 3,500 करोड़ रुपये के ‘मां फंड’ की घोषणा की है. यह फंड प्रदेशवासियों को बेहतरीन चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से तैयार किया गया है.
दूसरे राज्यों में भी मिलेगा मुफ्त इलाजउदयपुर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) डॉ. अशोक आदित्य ने जानकारी दी कि इस योजना में अब मरीज राजस्थान के बाहर भी अपना इलाज करवा सकेंगे. विशेष रूप से 70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों के लिए नए हेल्थ इंश्योरेंस पैकेज जोड़े जाएंगे. साथ ही, इस योजना में आयुर्वेद, योग और प्राकृतिक चिकित्सा को भी शामिल किया जाएगा, जिससे आयुष चिकित्सा पद्धति को बढ़ावा मिलेगा.
राज्यभर में खुलेगा डायबिटिक क्लीनिक नेटवर्कराज्य सरकार ने मधुमेह (डायबिटीज) के बढ़ते मामलों को देखते हुए सभी जिला अस्पतालों में डायबिटिक क्लीनिक खोलने का निर्णय लिया है. इससे मरीजों को उचित जांच और उपचार की सुविधाएं मिलेंगी. वहीं, ग्रामीण इलाकों में चिकित्सा सेवाओं को और सशक्त करने के लिए सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (पीएचसी) में डिजिटल एक्स-रे मशीनें स्थापित की जाएंगी.
कारीगरों को मुफ्त नेत्र जांच और चश्मेसरकार ने कारीगरों और श्रमिकों के लिए विशेष योजना शुरू करने की घोषणा की है. 75 करोड़ रुपये की लागत से एक नई योजना के तहत कारीगरों की आंखों की मुफ्त जांच करवाई जाएगी और उन्हें निःशुल्क चश्मे वितरित किए जाएंगे. यह योजना उन लोगों के लिए विशेष रूप से लाभकारी होगी, जो अपने काम के कारण लंबे समय तक आंखों पर दबाव डालते हैं.
‘फिट राजस्थान’ अभियान होगा लॉन्चराज्य सरकार ‘फिट इंडिया’ अभियान की तर्ज पर ‘फिट राजस्थान’ अभियान शुरू करने जा रही है. इसके तहत 50 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे और विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया जाएगा.
नई आयुष नीति और ‘आयुष्मान आदर्श गांव’ योजनासरकार जल्द ही नई आयुष नीति लागू करेगी, जिसके तहत गांवों को ‘आयुष्मान आदर्श गांव’ घोषित किया जाएगा। प्रत्येक गांव को 11 लाख रुपये की वित्तीय सहायता दी जाएगी, जिससे ग्रामीण स्तर पर भी आयुष चिकित्सा सुविधाओं को विकसित किया जा सके।
स्वास्थ्य सेवाओं में बड़ा सुधारराज्य सरकार के इन नए फैसलों से राजस्थान में स्वास्थ्य सेवाओं में महत्वपूर्ण सुधार होने की उम्मीद है. ‘मां फंड’ के माध्यम से न केवल प्रदेश में चिकित्सा सेवाएं मजबूत होंगी, बल्कि नागरिकों को गुणवत्तापूर्ण इलाज की सुविधाएं भी मिलेंगी.
Location :
Udaipur,Rajasthan
First Published :
February 20, 2025, 18:58 IST
homerajasthan
रोगियों के लिए भाजनलाल सरकार की संजीवनी, दूसरे राज्यों में भी होगा फ्री इलाज