BB17 खत्म होने से पहले, मन्नारा ने बताई स्पेशल विश, प्रियंका चोपड़ा के नक्शे कदम पर चलना चाहती हैं एक्ट्रेस!

नई दिल्ली. ‘बिग बॉस 17’ का फिनाले जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे दर्शकों की धड़कनें बढ़ती जा रही हैं. शो के फाइनल को अब बस कुछ ही दिन बचे हैं और ऐसे में सोशल मीडिया पर ‘बिग बॉस 17’ के विनर को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं. फैंस अपने-अपने फेवरेट कंटेस्टेंट के जीतनी की आस लगाए बैठे हैं. ऐसे में शो खत्म होने से पहले ही ‘बिग बॉस 17’ की पॉपुलर कंटेस्टेंट मन्नारा चोपड़ा अपनी एक विश को लेकर सुर्खियों में छा गई हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने बहन प्रियंका चोपड़ा के नक्शे-कदम पर चलने की इच्छा जताई है.
बिग बॉस के एक फैन पेज ‘बिग बॉस तक’ के एक पोस्ट के मुताबिक मन्नारा चोपड़ा ने बिग बॉस के घर के अंदर बिग बॉस से रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ होस्ट करने की इच्छा जताई है. वह डायरेक्टर रोहित शेट्टी के साथ इस शो को होस्ट करना चाहती हैं. बता दें, मन्नारा की कजिन बहन प्रियंका चोपड़ा साल 2010 में रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ का सीजन 3 होस्ट कर चुकी हैं.
BREAKING! #MannaraChopra requested Bigg Boss for the opportunity and expressed her wish that she wants to co-host #KhatronKeKhiladi
Priyank Chopra had previously hosted a Khatron Ke Khiladi.
Do you want to see Mannara co-hosting Khatron Ke Khiladi?#BiggBoss_Tak
— #BiggBoss_Tak (@BiggBoss_Tak) January 24, 2024
अब मन्नारा भी रोहित शेट्टी संग शो को होस्ट करते हुए बाकी सभी सेलब्रिटी कंटेस्टेंट को खतरों से खेलते हुए देखना चाहती हैं. बिग बॉस के इस फैन पेज के मुताबिक रोहित शेट्टी बिग बॉस के सेट पर आकर अपने शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ के लिए खुद एक कंटेस्टेंट का चयन करेंगे. पिछले सीजन की तरह ही इस बार भी बिग बॉस के फाइनलिस्ट ‘खतरों के खिलाड़ी’ में जगह पाने के लिए एक टास्क परफॉर्म करेंगे.
BREAKING! #RohitShetty to enter the #BiggBoss17 house today
Like last time, Finalists will perform the stunts and the winner will be chosen for the upcoming season of #KhatronKeKhiladi
Comments – Guess, kaun jeetega? Abhishek or Munawar or Mannara?
— #BiggBoss_Tak (@BiggBoss_Tak) January 24, 2024
मन्नार चोपड़ा के ‘बिग बॉस’ फाइनल में पहुंचने पर उनकी बहन प्रियंका और प्रियंका की मां मधु चोपड़ा दोनों ही उन्हें बधाई दे चुके हैं. दोनों ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए मन्नारा को शुभकामनाएं देते हुए उनका हौसला बढ़ाया था.
.
Tags: Entertainment news., Mannara Chopra, Priyanka Chopra
FIRST PUBLISHED : January 24, 2024, 19:22 IST