अर्पिता-आयुष ने बेचा सलमान खान का गिफ्ट किया सी-फेसिंग अपार्टमेंट, दूसरी जगह हुए शिफ्ट, इतने करोड़ में हुई डील

मुंबई. बाबा सिद्दीकी की मर्डर के बाद सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. कड़ी सुरक्षा के बीच उन्होंने ‘बिग बॉस 18’ के वीकेंड का वार एपिसोड की शूटिंग की. लॉरेंस बिश्नोई गैंग से मिली जान से मारने की धमकी और बाबा सिद्दीकी के मर्डर के बाद सलमान और उनकी फैमिली चर्चा में हैं. इन चर्चाओं के बीच, सलमान की बहन अर्पिता खान शर्मा और आयुष शर्मा ने खार वाला आलीशान अपार्टमेंट बेच दिया है. यह सी-फेसिंग अपार्टमेंट है, जोकि सलमान ने अर्पिता को गिफ्ट किया था. अर्पिता और आयुष इसे बेचकर वर्ली में एक बिल्डिंग में रहने चले गए.
सलमान खान का गिफ्ट किया हुआ यह अपार्टमेंट अर्पिता खान शर्मा और आयुष शर्मा ने 22 करोड़ में बेचा है. इकोनॉमिक्स टाइम्स के मुताबिक, यह अपार्टमेंट शिवाया सिनेवाइज नाम की कंपनी ने 22 करोड़ रुपये खरीदा है. खार वेस्ट के 13वें और 17वें रोड के चौराहे पर फ्लाइंग कारपेट नाम के टावर की 13वीं और14वीं मंजिल पर स्थित यह अपार्टमेंट 4,100 स्क्वेयर फुट का है.
इस अपार्ट मेंट 2,500 स्क्वेयर फुट का घर हिस्सा और 1600 वर्ग फुट का टेरेस एरिया शामिल है. अपार्टमेंट के साथ 9 पार्किंग स्लॉट भी शामिल है. ईटी द्वारा एक्सेस किए गए डॉक्यूमेंट्स से पता चलता है कि इस प्रॉपर्टी के लिए 1.32 करोड़ रुपए की स्टांप ड्यूटी दी गई. यह डील 15 अक्टूबर को रजिस्टर की गई थी और 10 अक्टूबर को नवरात्रि के दौरान फाइनल हुई थी.
बता दें, सलमान खान ने 2014 में अपनी बहन अर्पिता और आयुष को शादी के गिफ्ट के तौर पर सी-फेसिंग अपार्टमेंट गिफ्त में दिया था. यह अपार्टमेंट, सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट से सिर्फ 5 मिनट की ड्राइव दूरी पर है. सलमान अपनी छोटी बहन अर्पिता से बेहद प्यार करते हैं. अर्पिता की शादी आयुष से कराने के बाद, सलमान ने आयुष को एक्टिंग और फिल्मों में काम देने के लिए सपोर्ट किया. आयुष ने 2018 में आई ‘लवयात्री’ डेब्यू किया और इसके बाद वह सलमान के साथ अंतिम में दिखाई दिए. अर्पिता और आयुष के दो बच्चे- बेटा आहिल और बेटी आयत है.
Tags: Arpita Khan Sharma, Salman khan
FIRST PUBLISHED : October 20, 2024, 09:41 IST